Breaking News

देश में लगातार हो रहें प्रदर्शन को लेकर रालोद ने जताई चिंता, सौंपा ज्ञापन

लखनऊ। राष्ट्रीय लोकदल द्वारा आज महामहिम राष्ट्रपति महोदय को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से सौंपा गया। ज्ञापन में रालोद पदाधिकारियों द्वारा कहा गया कि संसद में पारित नागरिकता संशोधन विधेयक पर आपके हस्ताक्षर के फलस्वरूप रूपान्तरित नागरिकता संशोधन अधिनियम लागू होने के पश्चात देश के लगभग सभी राज्यों में कानून व्यवस्था की स्थिति सोचनीय हो गयी है।

साथ ही साथ देश का नवयुवक एक विद्यार्थी विशेष रूप से उद्वेलित है। परिणाम स्वरूप राजकीय सम्पत्ति का नुकसान हो रहा है तथा अनेकों प्रकार से राजकीय कार्य बाधित हो रहे हैं।

रालोद पदाधिकारियों द्वारा राष्ट्रपति महोदय से ज्ञापन में मांग की गयी कि राष्ट्रहित में नागरिकता संशोधन अधिनियम वापस लिया जाये, जिससे देश के विकास का मार्ग बाधित होने से बचाया जा सके। ज्ञापन देने वालों में वसीम हैदर, संतोष यादव, किरन सिंह, चन्द्रकांत अवस्थी, रमावती तिवारी, सुमित सिंह, प्रमोद शुक्ला, अखिलेश आदि लोग मौजूद रहे।

About Samar Saleel

Check Also

उच्च शिक्षा मंत्री ने मुख्यमंत्री को दिया आगरा के विकास संबंधी ज्ञापन

लखनऊ/आगरा,(दया शंकर चौधरी)। प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय (Yogendra Upadhyay) ने सोमवार को ...