Breaking News

दो घंटे में दो बैंक लूटे

संदिग्ध आतंकवादियों ने  दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले में दो घंटों के अंदर ही दो बैंकों को निशाना बनाया और कई लाख रूपए लूट लिए। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पहले मामले में, हथियारों से लैस चार आतंकवादी दोपहर में एक बजकर करीब 50 मिनट पर इलाकाई देहाती बैंक की वहीबुग शाखा में घुस गए और हथियारों के दम पर तीन-चार लाख रूपए लूटकर भाग गए। उन्होंने बताया कि बैंक कर्मचारियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस की एक टीम घटनास्थल पर भेजी गयी और अपराधियों को गिरफ्तार करने तथा लूटी गयी राशि बरामद करने के लिए अभियान शुरू किया गया है।
अधिकारी ने बताया कि दूसरी डकैती पुलवामा में जम्मू एंड कश्मीर बैंक की नेहामा शाखा में दोपहर बाद तीन बजकर करीब 20 मिनट पर हुयी। पुलिस की एक टीम वहां भेजी गयी है और लूटी गयी राशि का पता लगाया जा रहा है। आतंकवादियों ने पिछले तीन दिनों में चार बार बैंक संपत्ति को निशाना बनाया है।

 

About Samar Saleel

Check Also

हादसे के बाद कई लोगों के बारे में नहीं मिल रही जानकारी, घायलों के इलाज में लापरवाही का आरोप

नई दिल्ली। दिल्ली स्टेशन (Delhi Station) पर मची भगदड़ में अभी भी कई लोग ऐसे ...