Breaking News

रालोद नेता रोहित अग्रवाल ने पीएम मोदी को पत्र लिख कर चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिए जाने की मांग की

लखनऊ। राष्ट्रीय लोकदल व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रोहित अग्रवाल ने आज देश के प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिख कर चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिए जाने की मांग की।उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय चौधरी चरण सिंह ने जीवन पर्यंत शोषितों और और वंचित वर्ग के लोगों की लड़ाई लड़ी है,चौधरी साहब को जब भी अवसर मिला उन्होंने किसानों एवं पिछड़े वर्ग के लोगों के लिए अपनी पूरी क्षमता से कार्य से किया।

👉29 दिसंबर को JDU राष्ट्रीय परिषद की बैठक, क्या फिर बड़ा फैसला लेने जा रहे नीतीश कुमार

रोहित अग्रवाल ने पत्र में कहा कि चौधरी जी कहते थे कि देश कि “समृद्धि और खुशहाली का रास्ता गांवों से होकर गुजरता है”, और इसलिए उन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन ग्रामीण भारत के विकास हेतु समर्पित कर दिया। स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह जी नें कई संवैधानिक पदों को सुशोभित किया, वे उत्तर प्रदेश कैबिनेट मंत्री, तत्पश्चात उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री मंत्री रहे।

रालोद नेता रोहित अग्रवाल ने पीएम मोदी को पत्र लिख कर चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिए जाने की मांग की

इसके अलावा वे केंद्रीय कैबिनेट में मंत्री, उप-प्रधानमंत्री तत्पश्चात भारत के प्रधानमंत्री रहे।वे भारत के इकलौते राजनेता हैं, जिन्हें “किसान मसीहा” कहलाने का गौरव प्राप्त है, यह गौरव उन्हें प्रेम करने वाली इस देश की सम्मानित जनता ने प्रदान किया है।

श्री अग्रवाल ने कहा कि राजनीतिक कारणों के चलते सरकार लगातार इस बात को नजरअंदाज कर रही है। यह प्रश्न बार-बार खड़ा होता है कि चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न अब तक क्यों नहीं दिया गया, क्या वे वंचित और किसानों के नेता थे इसलिए उन्हें अब तक भारत रत्न प्रदान नहीं किया गया।

👉रात एक बजे और सवेरे चार बजे से चलेंगे ‘सालार’ के शो, तेलंगाना सरकार ने दी इजाजत

चौधरी चरण सिंह पूरे देश के प्रधानमंत्री थे, उन्होंने अपने जीवन में हर वर्ग के लिए संघर्ष किया, हर वर्ग के उत्थान का प्रयास किया। सरकार द्वारा चौधरी साहब के बलिदान को नजरअंदाज करना इस देश की जनता का अपमान हैं। रोहित अग्रवाल ने कहा कि 23 दिसंबर को जब पूरा देश चौधरी साहब की जयंती किसान दिवस के रूप मना रहा होगा।

ऐसे खास दिन पर सरकार जनता की भावनाओं की कदर करते हुए चौधरी साहब के लिए भारतरत्न की घोषणा कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करे। उन्हें आशा है कि मोदी जी पूर्व प्रधानमंत्री एवं किसानो के मसीहा चौधरी चरण सिंह के लिए भारत रत्न की घोषणा करने हेतु हर सम्भव प्रयास करेंगे।

About Samar Saleel

Check Also

पोस्टमार्टम में नहीं खोला जाएगा सिर, स्कैनर से होगा काम, इसी तकनीक से हुआ राजू श्रीवास्तव का पोस्टमार्टम

लखनऊ: केजीएमयू में ऐसी तैयारी चल रही है कि मॉर्च्यूरी में हर शव का सिर ...