Breaking News

बेकनगंज में हुए तनाव और लाठीचार्ज की रालोद ने की कड़ी निंदा

उत्तर प्रदेश। राष्ट्रीय लोकदल उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष रामाशीष राय ने कानपुर महानगर के बेकनगंज क्षेत्र में दो समुदायों के बीच उत्पन्न हुए तनाव और पुलिसिया लाठीचार्ज एवं पथराव पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह घटना प्रदेश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है और कानपुर का स्थानीय प्रशासन एवं स्थानीय अधिसूचना इकाई की असफलता है | उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को इस पर तुरन्त ही दोषी लोगों पर कार्यवाही करनी चाहिए |

बेकनगंज में हुए तनाव और लाठीचार्ज की रालोद ने की कड़ी निंदा

श्री राय ने कहा कि प्राप्त जानकारी के अनुसार इस मिली जुली बस्ती में सुबह से ही दुकानें बन्द कराने के सन्दर्भ में क्षेत्र में तनाव था परन्तु प्रशासन और स्थानीय पुलिस हाथ पर हाथ रखे बैठी रही मानो कुछ होने का रास्ता देखा जा रहा था |उन्होंने कहा कि लगभग दो महीने से प्रदेश में कुछ बयान बहादुर लोगों द्वारा साम्प्रदायिक बयानबाजी करके प्रदेश की गंगा जमुनी तहजीब को ठेस पहुंचाने की कोशिश की जा रही है और सरकार कोई कार्यवाही नहीं कर रही है|

रालोद प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश की नब्बे प्रतिशत जनता आज दो जून की रोटी मुश्किल से जुटा पा रही है क्योंकि सरकार मंहगाई रोकने में नहीं बल्कि बढा़ने में व्यस्त है और यदि ऐसे साम्प्रदायिक उन्माद को भी नियंत्रित नहीं करती तो स्पष्ट हो जाता है कि सरकार का इकबाल समाप्त हो रहा है |उन्होंने अन्त में दोनों ही समुदायों से आपसी भाईचारा एवं सद्भाव बनाये रखने की अपील करते हुए कहा कि हमारी गंगा जमुनी तहजीब विश्व विख्यात है और इसकी गरिमा बनाये रखना हमारी आपकी जिम्मेदारी है |

About reporter

Check Also

बीएसएफ को बीजीबी का आश्वासन- सीमावर्ती जिलों के अल्पसंख्यकों की होगी सुरक्षा

भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर वर्तमान स्थिति की निगरानी के लिए गुरुवार को समिति की दूसरी ...