- Published by- @MrAnshulGaurav
- Friday, June 03, 2022
वाराणसी। लक्ष्य फाउंडेशन के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण एवं जागरूकता अभियान चलाकर शुक्रवार को आराजी लाइन ब्लाक के ग्राम ढोलापुर की जनता को किया गया जागरूक जागरूकता अभियान के क्रम में ढोलापुर की जनता को संस्था के सदस्यों द्वारा सरकार के कई योजनाओं के बारे में बताया गया |
![](https://samarsaleel.com/wp-content/uploads/2022/06/568.jpg)
लक्ष्य फाउंडेशन के सचिव हिमांशु त्रिपाठी द्वारा जगह जगह रोजाना गांव में जाकर नि:शुल्क कैंप का आयोजन कराया जा रहा है इनका उद्देश्य है की गरीबों और जरूरतमंद लोगो को सरकार की योजना का लाभ सीधे उन तक पहुंच सके और वह लोग लाभान्वित हो सके जिसके अंतर्गत महिलाओं का लेबर कार्ड, विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन कार्ड बनवाया गया |
लक्ष्य फाउंडेशन की उपाध्यक्ष डॉ रंजना शर्मा ने बताया कि ऐसे नि:शुल्क कैंप लक्ष्य फाउंडेशन की तरफ से हर ग्राम में लगाए जा रहे है और इसी तरह जनता के हित में आगे लगाते रहेंगे व सरकारी योजनाओं के प्रति लोगो में जागरूकता भी लाई जाएगी।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से ममता , विवेक त्रिपाठी, नीलू त्रिपाठी, शशांक त्रिपाठी,रीना नागर, विकाश मौर्य, स्वेता हिंदूवादी, विजय कुमार व सहयोगी संस्था नईं सुबह का भी येगदान रहा व लक्ष्य फाउंडेशन की पूरी टीम उपस्थित रही |
रिपोर्ट – जमील अख्तर