Breaking News

RRB : भर्ती की संभावित तिथियां घोषित

महीनों से चल रहे इंतज़ार के बाद रेलवे ने 90 हजार पदों पर भर्ती के लिए पहले चरण की लिखित परीक्षा की तारीख की घोषणा कर दी है। हालांकि ये तारीख संभावित है, किन्तु इससे 2 करोड़ 37 लाख आवेदकों को बड़ी राहत मिली है। नोटिफिकेशन में RRB ने कहा था की ये परीक्षाएं अप्रैल/मई माह में आयोजित की जा सकती है। लेकिन अत्यधिक आवेदनों के चलते परीक्षा का कार्यक्रम आगे बढ़ा दिया गया था।

RRB : जुलाई के पहले सप्ताह में वैध उम्मीदवारों की सूची

रेलवे ने कुछ दिनों पहले नोटिस जारी करते हुए कहा कि आवेदन पत्रों की छंटनी का काम चल रहा है और यह जल्द पूरा होगा। जुलाई के पहले सप्ताह में परीक्षा देने के योग्य व वैध उम्मीदवारों की सूची जारी की जाएगी। जिसके बाद अब रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने घोषणा की है कि ग्रुप सी और ग्रुप डी के लिए पहले चरण का कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) अगस्त/सितंबर, 2018 में आयोजित होगा। इस ऐलान के साथ अब उम्मीदवार अपनी परीक्षा की तैयारी की रणनीति बना सकते हैं।

आरआरबी ने परीक्षा की संभावित तारीख घोषित करते समय उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वह केवल आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट्स पर भरोसा करें। फर्जी खबरों से गुमराह होने से बचें।

  • रेलवे भर्ती बोर्ड के मुताबिक देशभर में एक ही दिन लेवल-1 की परीक्षा कराई जाएगी। इसी प्रकार दूसरे चरण में लेवल-2 की परीक्षा भी एक ही दिन आयोजित होगी।

बता दें 29 जून को हजारों युवाओं ने ‘रोजगार मांगे इंडिया’ के बैनर तले देश भर में विरोध प्रदर्शन किया था तथा प्रदर्शनकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली और कोलकाता में रेलवे भर्ती बोर्ड के कुछ अधिकारियों से भी मुलाकात की थी।

About Samar Saleel

Check Also

गृह मंत्रालय ने नौकरशाही में किया बड़ा फेरबदल, 40 आईएएस और 26 आईपीएस अफसरों का तबादला

ईटानगर:  केंद्रीय गृह मंत्रालय (एमएचए) ने शुक्रवार को एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए एजीएमयूटी ...