Breaking News

गुजरात से दौड़ लगाते हुए रामलला के दर्शन करने रामनगरी पहुंचे धावक, तय किया 1500 किमी का सफर

अयोध्या। रामनगरी अयोध्या में रामलला (Ramlala) के दर्शन की चाह हो तो कोई भी बाधा आड़े नहीं आ सकती। ऐसे ही दो धावक (athlete) हैं, जो रामलला के दर्शन करने के लिए 1500 किमी दूर गुजरात के वापी से दौड़ लगाते हुए अयोध्या पहुंचे हैं। दोनों धावक प्रतिदिन 60 किमी की दौड़ लगाते थे।

अंतरराज्यीय लुटेरा गिरोह के दो शातिर गिरफ्तार, समलैंगिक संबंध बनाकर करते थे लूट, ऐसे बनाते थे शिकार

गुजरात से दौड़ लगाते हुए रामलला के दर्शन करने रामनगरी पहुंचे धावक, तय किया 1500 किमी का सफर

गुजरात के वापी से रामलला दर्शन के लिए 22 जनवरी को दोनों धावकों ने दौड़ शुरू की थी। यह वही तारीख है, जिस दिन भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी। ठीक एक वर्ष बाद दोनों धावक रामलला दर्शन के लिए दौड़ लगाते हुए अयोध्या पहुंचे हैं।

…अब रामलला के दर्शन करेंगे

शहर के स्पोर्टस स्टेडियम में दोनों धावकों का स्वागत किया गया। दोनों धावकों ने बताया कि सनातन धर्म से जुड़ी हुई हमारी आस्था भगवान राम की नगरी की ओर खींच लाई। 1500 किमी की यात्रा कर वह अयोध्या पहुंचे हैं। अब रामलला के दर्शन करेंगे।

भित्ति चित्रकला से विद्यार्थियों में रचनाधर्मिता बढ़ेगीः प्रो प्रतिभा गोयल

इसका नाम रामाथन कर दिया

इन दोनों धावकों के साथ कार से एक टीम भी चल रही थी, जो नाश्ता खाना और अन्य सुविधाएं उपलब्ध करा रही थी। वैसे तो इस दौड़ को मैराथन कहा जाता है लेकिन जब रामलला के दर्शन की चाह हो तो दोनों धावकों ने इसका नाम रामाथन कर दिया है।

About News Desk (P)

Check Also

इकाना क्रिकेट स्टेडियम के पास 12.5 एकड़ के विशाल क्षेत्रफल में बने Harmony Park का मुख्य सचिव ने किया उद्घाटन

Lucknow। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह (Chief Secretary Manoj Kumar Singh) ने लखनऊ विकास प्राधिकरण ...