रेउसा-सीतापुर। प्रदेश सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री डॉक्टर महेंद्र सिंह ने रेउसा ब्लाक परिसर में आयोजित किसान अंत्योदय मेले में केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही जनहित योजनाओं के अंतर्गत पात्र व्यक्तियों को एवं लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना ,उज्जवला गैस कनेक्शन योजना, गरीब परिवारों को निशुल्क विद्युत कनेक्शन के नियुक्ति प्रमाण पत्र बांटे । इससे पहले कैबिनेट मंत्री जी का मूरतपुर रामपाल मौर्य के आवास पर सेवता विधानसभा के भाजपाइयों द्वारा कैबिनेट मंत्री का जोरदार स्वागत किया गया। उक्त स्वागत जनसभा को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक ज्ञान तिवारी ने कहा कि आप लोगों ने जो हमें अपार जनसमर्थन दिया है उसकी खाली कसौटी पर उतरना हमारा लक्ष्य है श्री विधायक तिवारी ने यह भी कहा कि सेवता विधानसभा का सर्वांगीण विकास करना ही हमारी प्राथमिकता है।
जमकर तारीफ की :-
स्वागत सभा को संबोधित करते हुए ग्रामीण विकास मंत्री ने क्षेत्रीय विधायक ज्ञान तिवारी की जमकर तारीफ की उन्होंने श्री तिवारी को उत्तर प्रदेश के समस्त विधायकों में से सबसे सक्रिय विधायक बताया उन्होंने यह भी कहा कि आप लोगों ने जो विधायक चुना है वह वास्तव में इस विधानसभा की काया को बदलने का काम करेगा । आपका विधायक हमेसा क्षेत्र के विकास के लिए तत्पर रहता है। इससे पहले इस क्षेत्र से जो भी विधायक हुआ करता था वह सिर्फ अपना और अपने कार्यकर्ताओं का ही भला करता था । उसने कभी क्षेत्र के विकास पर ध्यान नहीं दिया। परंतु श्री तिवारी सेवता वि
धानसभा को सीतापुर शहर जैसा विकसित करेंगे यह हमें पूर्ण उम्मीद है। और उनके इस कार्य में सरकार पूरी तरह से साथ देगी । बजट की कोई भी कमी नहीं आने दी जाएगी। स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से सेवता मंडल अध्यक्ष राजकुमार तिवारी, रेउसा मंडल अध्यक्ष कमलेश मिश्रा, रामपुरमथुरा मंडल अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण मौर्य अमरेंद्र पांडेय ,नरेंद्र मोदी विचार मंच के प्रांत सचिव ज्ञानेश शुक्ला, तेज
नारायण शुक्ला, रमेश चंद्र अवस्थी लोकेश मिश्रा ,जिला उपाध्यक्ष आनंद दीक्षित, सलिल सेठ हिंदू युवा वाहिनी के जिला उपाध्यक्ष रामेंद्र शुक्ला, शिवानंद मिश्रा ,मास्टर बृजेश मिश्रा एवं सभी सेक्टर प्रभारी सैक्टर संयोजक समस्त बूथ अध्यक्ष सम्मिलित रहे।
रिपोर्ट: एहतिशाम बेग