Breaking News

सुनंदा मामले में अदालत पहुंचे स्वामी

भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने आज कांग्रेस सांसद शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत के मामले में दिल्ली उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर कर अदालत की निगरानी में सीबीआई के नेतृत्व वाले विशेष जांच दल से मामले की जांच कराने की मांग की है। स्वामी ने आरोप लगाया कि जांच में श्अत्यधिक देरीश् की गयी श्जो न्याय प्रणाली पर धब्बा है।
उन्होंने इस मामले में अदालत की निगरानी में एक बहुपक्षीय एसआईटी गठित करने की मांग की जिसमें खुफिया ब्यूरो, प्रवर्तन निदेशालय, रॉ, दिल्ली पुलिस शामिल हों जिसकी अध्यक्षता सीबीआई करे। दक्षिण दिल्ली के एक पांच सितारा होटल के कमरे में 17 जनवरी 2014 की रात को पुष्कर का शव मिला था। एडवोकेट ईशकरन सिंह भंडारी के जरिये दी गई अपनी याचिका में उन्होंने कहा, श्इस याचिका में संदर्भित मामला आपराधिक न्याय प्रक्रिया का बिल्कुल सटीक उदाहरण है और यह भी दिखाता है कि अमीर और प्रभावशाली लोग किस हद तक मामलों को उलटा कर सकते हैं।

 


About Samar Saleel

Check Also

‘आईएसआई के बुलावे पर पाकिस्तान गए थे गोगोई, हमारे पास सारे सबूत’, सीएम सरमा का कांग्रेस सांसद पर आरोप

गुवाहाटी:  असम के सीएम हिमंत बिस्व सरमा ने एक बार फिर कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ...