Breaking News

ग्राम विकास मंत्री ने PM आवास योजना के अंतर्गत 136 लाभार्थियों को सौंपी चाबी

लखनऊ। प्रदेश के ग्राम्य विकास एवं समग्र ग्राम विकास मन्त्री राजेंद्र प्रताप सिंह मोती सिंह ने कहा कि समूूहों की ग्रामीण महिलाओं को उनके उत्पादों को उपयुक्त बाजार उपलब्ध कराने हेतु सरकार के स्तर से हरसंभव प्रयास किये जायेगें तथा किसी भी दशा में धनराशि की कमी नहीं होने दी जायेगी। उन्होने कहा कि विभाग के स्तर पर प्रयास किये जायेंगे कि समूहों के उत्पादों की गुणवत्ता इतनी अच्छी हो कि बाजार के उत्पादों से मुकाबला कर सके। इस हेतु समूहों को गुणवत्तापरक प्रशिक्षण दिलाये जायेंगे।

ग्राम्य विकास मंत्री, श्री राजेन्द्र प्रताप सिंह ‘मोती सिंह’ ने आज जनपद बाराबंकी में आयोजित मण्डलीय सरस मेले (26 जनवरी से 2 फरवरी 2020) के समापन के अवसर पर यह विचार व्यक्त किया। ग्राम्य विकास मंत्री ने कहा कि मेले का स्तर उनकी कल्पना से काफी अच्छा है इसके लिए उन्होंने जिलाधिकारी बाराबंकी डा. आदर्श सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी मेधा रूपम तथा उनकी पूरी टीम को बधाई व शुभकामनाएं दी।


ग्राम्य विकास मन्त्री द्वारा इस अवसर पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजनार्न्तगत स्वास्थ्य मेले का शुभारम्भ किया गया, जो साप्ताहिक रूप से प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर निरन्तर आयोजित होता रहेगा। मोती सिंह ने इस अवसर पर कुल 20 आंगनबाड़ी केन्द्रों का लोकार्पण, 01 विकास खण्ड में नवनिर्मित सभाकक्ष एवं आवासीय भवनों तथा 5 अन्य विकास खण्डों में पुनरूद्वार कार्य का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजनार्न्तगत 136 लाभार्थियों को चाबी वितरण किया गया तथा 20 ऐसे भूमिहीन लाभार्थियों को भूमि आवंटित करते हुए प्रधानमंत्री आवास का स्वीकृत पत्र वितरित किया गया।

एनआरएलएम योजनार्न्तगत 8.15 करोड़ रूपये का चेक समूहों को वितरित किया गया। दो फार्म मशीनरी बैंक की चाबी का भी वितरण किया गया। मनरेगा योजनार्न्तगत 65 लाभार्थीपरक योजना के स्वीकृत पत्र वितरित किये गये। ग्राम्य विकास की योजनाओं में उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सचिव, सहायक विकास अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, खण्ड प्रेरक, एनआरएलएम कार्यक्रम में लगे विभिन्न कर्मचारियों को प्रशास्ति पत्र वितरित कर उत्साहवर्धन किया गया। काया कल्प योजना में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों को भी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।


इसके अतिरिक्त शासकीय योजनाओं से जन-सामान्य को अवगत कराने के उद्देश्य से मेला अवधि में 19 टेक्निकल सत्रों का आयोजन भी किया गया, जिसमें प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजन, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, महिला हेल्पलाइन, यातायात जागरूकता, डायल-112, प्रेरणा एवं दीक्षा ऐप, कृषि, उद्यान एवं पशुपालन विभाग की योजनाएं, भूमि सुधार, मत्स्य एवं रेशम विभाग की योजनाए, औषधीय खेती, योग/क्रीड़ा, फूड न्यूट्रीशन, स्त्री/बाल्य रोग एवं ब्यूटी सैलून से सम्बन्धित सत्र शामिल थे।


मेले में पोषण वाटिका का प्रदर्शन कर जन सामान्य को कुपोषण से बचाव का सन्देश देने का प्रयास किया गया। वाटिका में विभिन्न प्रकार की पोषक सब्जियों के उत्पादन का प्रदर्शन कर महिलाओं को पोषण के सम्बन्ध में जागरूक किया गया। वर्तमान पीढ़ी को गांव की परम्पराओ से परिचित कराने के उद्देश्य से सरस आदर्श ग्राम की स्थापना मेला परिसर में किया गया, जो जनपद द्वारा किया गया एक अनोखा प्रयास है। सरस आदर्श ग्राम में पीढ़ी दर पीढ़ी हो रहे परिवर्तन तथा विकास से जुड़ी योजनाओं यथा मनरेगा, प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास योजना, ग्रामीण स्वच्छ भारत मिशन अर्न्तगत शौचालय निर्माण का प्रदर्शन सराहनीय रहा।
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन ग्रामीण महिलाओं के आर्थिक, सामाजिक सशक्तीकरण की योजना है। जनपद बाराबंकी में अब तक कुल 7007 महिला स्वयं समूहों का गठन किया गया है, जो कि विभिन्न निर्माण व बिक्री के क्रियाकलापो में संलग्न है। इस क्रम में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा जो उत्पाद बनाये जाते हैं, उनको बिक्री के लिए एकीकृत प्लेटफार्म उपलब्ध कराया जाना आवश्यक है। इसी उददेश्य से सरस मेले का आयोजन किया जाता है। पूर्व में मण्डल स्तरीय सरस मेले का आयोजन जनपद अयोध्या में किया जाता रहा है। मेले में विभिन्न स्वयं सहायता समूहों के कुल 220 स्टॉल लगाये गये जिसमें अयोध्या मण्डल के अतिरिक्त प्रदेश के विभिन्न जनपदों जैसे लखनऊ, उन्नाव, हरदोई, रामपुर, सीतापुर, सुल्तानपुर, आदि से भी स्वयं सहायता समूह ने प्रतिभाग किया।

विभिन्न समूह की महिलाओंं को योजना के सम्बन्ध में प्रेरित करने के उद्देश्य से जनपद के समस्त विकास खंडो से समूह की 6500 से अधिक महिलाओं को मेला स्थल पर लाकर एक्सपोजर विजिट कराया गया। इस अवसर पर प्रमुख सचिव एवं आयुक्त, ग्राम्य विकास के. रवीन्द्र नायक, निदेशक ग्रामीण आजीविका मिशन सुजीत कुमार, सहित क्षेत्रीय विधायक गण तथा जनपद, विकास खण्ड एवं तहसील स्तर के सभी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

About Samar Saleel

Check Also

सनातन की ज्योत जगाने आया ‘सनातन वर्ल्ड’ यूट्यूब चैनल’

मुंबई। सनातन वर्ल्ड’ यूट्यूब चैनल (Sanatan World YouTube channel) सत्य सनातन हिन्दू धर्म के मूल ...