Breaking News

गोरक्षधाम निर्देशों के अनुरूप होली

डॉ दिलीप अग्निहोत्रीगोरक्षपीठाधीश्वर के रूप में योगी आदित्यनाथ ने होली की परंपरा का निर्वाह किया। मंदिर के प्रधान पुजारी कमल नाथ ने होलिका दहन की भभूति गुरु गोरखनाथ को समर्पित करने के बाद गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ को भस्म का तिलक लगाया।

योगी आदित्यनाथ ने होली कर अवसर पर परम्परागत रूप से गुरु गोरखनाथ का पूजन अर्चन किया। उन्होंने प्रदेशवासियों को होली की शुभकामना दी। सभी लोगों से कोविड़ प्रोटोकॉल का विशेष ध्यान देने की अपील भी की थी।

उन्होंने कहा कि उत्साह और उमंग में कोरोना प्रोटोकॉल का अवश्य ध्यान रखें। कोई ऐसा काम न करें, जिससे कोरोना के खिलाफ जंग कमज़ोर हो। इस पर्व को शांति और सौहार्द्रपूर्वक मनाएं। प्रदेशवासियों को होली की शुभकामना देते हुए उन्होंने कहा यह पर्व आप सभी के जीवन में सुख,समृद्धि और कल्याण का सृजन करें।आप सभी भेद भाव को दूर कर एकता और प्रेम की भावना बनाये रखें।

About Samar Saleel

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...