Breaking News

आईसीसी ऑन डिफेंस रिव्यू सिस्टम के प्रोटोकॉल को लेकर सचिन तेंदुलकर ने कही ये बड़ी बात…

भारत के पूर्व कप्तान सचिन तेंदुलकर ने आईसीसी से निर्णय समीक्षा प्रणाली (डीआरएस) में ‘अंपायर्स कॉल’ के क्लॉज पर सवाल उठाए हैं और कहा है कि इसे दोबारा देखने की जरूरत है। सचिन ने ट्वीट किया, ‘‘खिलाड़ी रिव्यू इसलिए लेते हैं क्योंकि वह मैदानी अंपायर के फैसले से खुश नहीं होते हैं। आईसीसी को डीआरएस को दोबारा देखने की जरूरत है, खासकर अंपायर्स कॉल के लिए।’’

तेंदुलकर अपने ट्वीट में लिखा ” खिलाड़ी डीआरएस का विकल्प इसलिए चुनते हैं क्योंकि वे ऑन-फील्ड अंपायर के फैसले से पहले से ही खुश नहीं होते हैं. इसलिएडीआरएस सिस्टम को आईसीसी की तरफ से देखा जाना चाहिए. स्पेशली ‘अंपायर्स कॉल’ के लिए.”

सचिन का यह स्टेटमेंट भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे टेस्ट मैच के दौरान आया है. दरअसल भारत के दो रिव्यू लेने पर कोई विकेट नहीं मिल पाया.जबकि अंपायर्स कॉल रूल के हिसाब से गेंद स्टंप्स से टकरा रही थीं.

बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज जो बर्न्स को एक यॉर्कर फेंकी जो उन्हें सामने से पैर पर लगी. ऑन-फील्ड अंपायर ने इसे आउट नहीं दिया लेकिन भारत तुरंत रिव्यू लिया.

About Ankit Singh

Check Also

थाईलैंड पर बड़ी जीत दर्ज करने उतरेंगी बेटियां, दो जीत दर्ज कर चुकी है भारतीय टीम

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी में महिला टीम लगातार तीसरे जीत दर्ज करने उतरेगी। सलीमा टेटे ...