Breaking News

हनुमान चालीसा और अजान विवाद में हुई साध्वी प्रज्ञा की एंट्री कहा-“साधु सन्यासी किसी को डिस्टर्ब नहीं करते…”

मध्य प्रदेश में लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा और अजान को लेकर बवाल बढ़ता ही जा रहा है. वहीं अब इस मुद्दे को लेकर साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने भी बयान जारी किया है. साध्वी ने कहा है कि साधु सन्यासी ध्यान साधना करते हैं, लोग भगवान की पूजा अर्चना करते हैं लेकिन किसी को डिस्टर्ब नहीं करते.

साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने बुलडोजर की कार्रवाई पर कहा कि, ” देश में सिर्फ एक ही धर्म है और वह है सनातन. जो षड्यंत्रकारी हैं देश के खिलाफ काम करते हैं उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए, चाहे वह किसी भी वर्ग का हो.

भोपाल में एक ही पक्ष के लोगों ने अतिक्रमण किया है, और अगर इनको हटाओ तो यह बवंडर करते हैं हंगामा करते है. भारत में सब को रहने की इजाजत है लेकिन षड्यंत्रकारियो को नहीं.”

अपने बयान के माध्यम से मुस्लिम समाज पर निशाना साधते हुए प्रज्ञा ठाकुर ने कांग्रेस को भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि निलंबित करना एक प्रक्रिया है, लेकिन ऐसे लोगों की मानसिकता को समझना चाहिए, उन पर निगाह रखनी चाहिए.

About News Room lko

Check Also

‘उत्तर भारत में वायु प्रदूषण राष्ट्रीय आपातकाल; बच्चों का भविष्य छीन रहा’, राहुल का बड़ा बयान

नई दिल्ली। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने उत्तर भारत में वायु ...