Breaking News

पदमावती की शूटिंग थकाऊ: दीपिका

अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने कहा है कि वह संजय लीला भंसाली के साथ आगामी फिल्म ‘पद्मावती’ में काम करने लिये खुद को बहुत भाग्यशाली महसूस करती हैं, लेकिन इसकी शूटिंग का अनुभव बहुत ‘‘थकाऊ’’ रहा। उल्लेखनीय है कि इससे पहले 31 वर्षीय अभिनेत्री दीपिका, भंसाली के साथ ‘‘गोलियों की रासलीलारू रामलीला’’ और ‘‘बाजीराव मस्तानी’’ में काम कर चुकी हैं। दीपिका ने कहा कि रानी पद्मावती का किरदार उनकी करियर की सबसे यादगार भूमिकाओं में से एक है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं खुद को बहुत सौभाग्यशाली महसूस करती हूं कि मैंने संजय लीला भंसाली जैसे दिग्गज निर्देशक के साथ बार-बार काम किया है।’’
दीपिका ने कहा, ‘‘पांच साल के दौरान एक के बाद एक लगातार तीन फिल्मों में, मेरा किरदार बेहद चुनौतीपूर्ण, शक्तिशाली और उस प्रकार का रहा जिस प्रकार की भूमिकायें महिलाओं को देने के लिये भंसाली को जाना जाता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘पद्मावती का अनुभव बहुत थकाऊ रहा । हमने सात आठ महीनों तक बिना रुके काम किया।’’उल्लेखनीय है कि इस पीरियड-फिल्म में शाहिद कपूर ने महारावल रतन सिंह का किरदार निभाया है, जो एक राजपूत राजा हैं और पद्मावती के पति हैं। पद्मावती का किरदार दीपिका ने निभाया है, जबकि रणवीर सिंह ने दिल्ली के सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी की भूमिका अदा की है, जो पद्मावती के प्रेम में पड़ जाता है।

About Samar Saleel

Check Also

उर्वशी रौतेला पर ‘जात’ और ‘घुसपाईथिया’ के उनके सह-कलाकार विनीत कुमार सिंह कहते हैं, ‘मैं उर्वशी रौतेला की 10% भी नहीं हूं’

Entertainment Desk। भारत की सबसे कम उम्र की सुपरस्टार और आइकन उर्वशी रौतेला (Icon Urvashi ...