Breaking News

सीतापुर-बुढ़वल रेल खंड पर किया गया नई विद्युतकर्षण लाइन का संरक्षा परीक्षण

लखनऊ। पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल द्वारा यात्री सुविधाओं के उन्नयन एवं परिचालन सुगमता हेतु मूलभूत ढ़ांचे में विस्तार के क्रम में सीतापुर-बुढ़वल रेल खंड दोहरीकरण परियोजना के अंतर्गत आज सुढ़ियामऊ-बुढ़वल जंक्शन स्टेशनों के मध्य 25000 वोल्ट एसी नई विद्युतकर्षण लाइन का संरक्षा परीक्षण रेल संरक्षा आयुक्त, पूर्वाेत्तर परिमण्डल मनोज अरोरा ने पूर्वाेत्तर रेलवे के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) एससी श्रीवास्तव, मुख्य विद्युत इंजीनियर (निर्माण) ओपी सिंह, मुख्य विद्युत वितरण इंजीनियर सुरेश कुमार, मुख्य सिगनल इंजीनियर ज्ञान प्रकाश, मुख्य इंजीनियर (पीडी) संदीप कुमार तथा लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार समेत मंडल व निर्माण संगठन के अधिकारी की उपस्थिति में निरीक्षण किया।

👉रेल मंत्री ने विस्टाडोम कोच की सेवा को दिखाई हरी झंडी, असम एवं त्रिपुरा में चार ट्रेन सेवाओं का किया शुभारम्भ

सीतापुर-बुढ़वल रेल खंड पर किया गया नई विद्युतकर्षण लाइन का संरक्षा परीक्षण

निरीक्षण के दौरान रेल संरक्षा आयुक्त श्री अरोरा ने सर्वप्रथम सुढ़ियामऊ रेलवे स्टेशन पर दोहरीकृत एवं विद्युतीकृत रेल खण्ड के मानक के अनुरूप सेफ्टी अभिलेखों, यार्ड प्लान, स्टेशन वर्किंग रूल, प्लेटफार्म क्लियरेंस, पॉइंट क्रासिंग, सिगनलिंग, बर्थिंग ट्रैक बैलास्ट, फाउलिंग मार्क, पैनल इन्टरलॉकिंग, बैटरी रूम, रिले रूम आदि की संरक्षा परखी तथा उपस्थित स्टेशन मास्टर एवं पॉइंट्स मैन से ट्रेन संचलन संरक्षा संबंधी प्रश्न पूछकर संरक्षा कार्य कुशलता की जॉच की।

सीतापुर-बुढ़वल रेल खंड पर किया गया नई विद्युतकर्षण लाइन का संरक्षा परीक्षण

इसके पश्चात ल संरक्षा आयुक्त महोदय अधिकारियों के साथ 11ः30 बजे मोटर ट्राली से सुढ़ियामऊ-बुढ़वल स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण एवं विद्युतीकृत के निमित्त बनी नई लाइन के संरक्षा निरीक्षण हेतु रवाना हुए। इस दौरान स्टेशनों के मध्य स्टेशन यार्ड पर पॉइंट एवं क्रॉसिंग, एलएचएस संख्या 7, इंटरलॉक समपार संख्या-5 सी एवं 3सी, कर्व संख्या 4ए एवं 3ए का संरक्षा निरीक्षण किया तथा दोहरीकृत/विद्युतीकृत रेल खण्ड की कार्य प्रणाली के अनुरुप सभी गेटमैनो की कार्यशीलता एवं संरक्षा सजगता को परखा।

सीतापुर-बुढ़वल रेल खंड पर किया गया नई विद्युतकर्षण लाइन का संरक्षा परीक्षण

तदुपरांत बुढ़वल रेलवे स्टेशन पहुंचने पर रेल संरक्षा आयुक्त ने दोहरीकृत व विद्युतीकृत मानकों के अनुरूप स्टेशन यार्ड, प्वाइंट एवं एवं क्रॉसिंग, स्टेशन अधीक्षक कार्यालय, रिले रूम रिले रूम तथा स्टेशन वर्किंग रुल के अपडेशन व नई रेलवे लाइनों का व्यापक निरीक्षण किया और संरक्षा के सभी बिन्दुओं को परखा।

👉माता-पिता से नाराज नाबालिग बच्ची चढ़ गई दरभंगा-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल ट्रेन में, रेलकर्मियों ने समझा-बुझा कर भेजा परिजनों के साथ

निरीक्षण के उपरान्त नई दोहरीकृत विद्युत लाइन पर सीआरएस स्पेशल ट्रेन स्पीड ट्रायल के दौरान 120 किमी प्रति घंटे की अनुमेय गति से बुढ़वल-सुढ़ियामऊ स्टेशनों के मध्य चलाई गई। रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा निरीक्षण के दौरान बुढ़वल-सुढ़ियामऊ-बुढ़वल स्टेशनों के मध्य गति परीक्षण सफल रहा। आम जनता से अपील की जाती है कि आज से सुढ़ियामऊ-बुढ़वल रेलखण्ड को दोहरीकृत एवं विद्युतीकृत समझें और नए विद्युतीकृत रेलवे ट्रैक तथा ओवर हेड लाइन से सुरक्षित दूरी बनाये रखें।

सीतापुर-बुढ़वल रेल खंड पर किया गया नई विद्युतकर्षण लाइन का संरक्षा परीक्षण

इस अवसर पर लखनऊ मण्डल के वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबंधक, वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर (समन्वय), वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर (।।), वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर (।।।), वरिष्ठ मण्डल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर (टीआरडी), वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (सा0) एवं सहायक सुरक्षा आयुक्त (गोंडा) अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी 

About Samar Saleel

Check Also

सीएमएस में दो-दिवसीय इण्टर-स्कूल रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप प्रारम्भ

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल राजाजीपुरम द्वितीय कैम्पस के तत्वावधान में आयोजित दो-दिवसीय इण्टर-स्कूल रोलर स्केटिंग ...