लखनऊ पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के वाणिज्य विभाग में कार्यरत प्रदीप कुमार रजक डिप्टी सीटीआई (गोरखपुर) और मुकेश कुमार डिप्टी सीटीआई (गोरखपुर) अपनी ड्यूटी के दौरान गाड़ी संख्या 02569 (दरभंगा-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल) में कानपुर और नई दिल्ली के मध्य कार्यरत थे।
गाड़ी में जांच के दौरान एक नाबालिग बच्ची मिली, जो कि घर से अपने माता-पिता से गुस्सा होकर ट्रेन में चढ़ गई थी। उपरोक्त स्टाफॅ द्वारा बहुत समझाने पर उसके द्वारा अपनेे पिताजी का नाम और घर का मोबाइल नंबर बताया गया।
इसके पश्चात् उसके घर पर फोन किया गया। जिससे उनके घर वालों ने दिल्ली में फोन करके अपने भाई को स्टेशन पर भेजा। जिन्हें बच्ची को सही सलामत सुपुर्द किया गया। इसके लिए बच्ची के घर वालों ने पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन एवं टिकट चेकिंग स्टाफ को धन्यवाद दिया है।
रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी