Breaking News

साईं रेजीडेंसी वेलफेयर सोसाइटी ने चलाया विशेष स्वच्छता अभियान

लखनऊ। साईं रेजीडेंसी वेलफेयर सोसाइटी के पदाधिकारियों ने आज काॅलोनी में मौजूद निमार्णधीन मंदिर में श्रमदान कर स्वच्छता अभियान की शुरुआत किया। चिनहट के उत्तरधौना स्थित साईं रेजीडेंसी काॅलोनी में मौजूद नवर्निमित मंदिर परिसर में गेट न होने के कारण कूड़ा, गोबर, मलवा आदि का अम्बार लगा हुआ था। मंदिर परिसर में झाड़ियां उग आयी थीं। मंदिर की स्थिति को देखते हुए सोसाइटी के पदाधिकारियों व सदस्यों ने रविवार की सुबह श्रमदान करने की आवाहन किया था।

सुबह 6.30 बजे सोसाइटी के मनोज कुमार सिंह, दिलीप सिंह, विवेक सिंह, संदीप सिंह, दिलीप राय, सुनील राय, जयंत गौराई, मनीष कुमार सिंह, एके सिंह, डाॅ बर्मन, आरके सिंह, रामजीत सिंह सहित दर्जनों की संख्या में झाडू, फावड़ा, टोकरी आदि लेकर मंदिर के पास पहुंचे। जय श्रीराम के उद्घोष के बाद सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने दो घंटे तक श्रमदान किया। इस मौके पर सोसाइटी के उपाध्यक्ष मनोज सिंह, कोषाध्यक्ष आरके सिंह व सांस्कृतिक मंत्री संदीप सिंह सहित अन्य पदाधिकारियो ने बताया कि स्वच्छता अभियान का यह पखवाड़ा आगे भी जारी रहेगा।

इस कार्य की सराहना करते हुए सोसाइटी के अध्यक्ष प्रदीप सिंह ‘बब्लू‘ व महासचिव संतोष सिंह ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री ने स्वच्छता की जो अलख पुरे देश में जगाई है, उसकी प्रशंसा पुरे विश्व में हो रही है। और हम सबको इससे प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने लोगों को श्रमदान करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि बिना श्रम के जीवन नीरस व शिथिल है। प्रत्येक मानव विशेषण से विभूषित होने वाले व्यक्ति में ‘‘परिश्रम‘‘ वह दिव्य गुण है जिसके द्वारा वह संसार में विकसित होता है। अपने शरीर, मस्तिष्क तथा आत्म के गुणों की वृद्धि करता है। परिश्रम हर प्रकार, हर स्थिति व हर वर्ग विशेष के लिए एक आवश्यक तत्व है।

About Samar Saleel

Check Also

Lucknow Municipal Corporation: अवैध कब्जे से मुक्त कराई गयी सरकारी भूमि, लगभग 1.5 करोड़ की संपत्ति बचाई गई

लखनऊ। मण्डलायुक्त (Divisional Commissioner) एवं नगर आयुक्त (Municipal Commissioner) के निर्देश पर ग्राम अमौसी, (Village ...