फिरोजाबाद। उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज फिरोजाबाद के जसराना पहुंचे। जहां उन्होंने विपक्षियों पर निशाना साधा, भाजपा सरकार की उपलब्धियों को बताया तो वहीं अखिलेश पर तंज कसते हुए कहा कि वह हमारे प्रिय हैं लेकिन उन्हें और सीखने की जरूरत है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ में भी की
जसराना एक शोक सभा में पहुंचे उन्नाव सांसद सच्चिदानंद साक्षी महाराज, अपने अजीज की मृत्यु पर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे। जहां पत्रकारों के सवाल पर उन्होंने कहा कि वर्ष 2022 में भाजपा प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगी। नरेंद्र मोदी जैसा शक्तिशाली प्रधानमंत्री होना मुश्किल है। सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि चुनाव के समय में आरोप प्रत्यारोप चलता है।
इस बार फिरोजाबाद की पांचों विधानसभा भाजपा के खाते में जाएंगी। पिछली बार से इस बार अधिक सीटें लेकर भाजपा सरकार बनाने वाली है। अखिलेश यादव की जनसभाओं में भीड़ जुटने के सवाल पर उन्होंने कहा कि भीड़ जुटने से कोई फर्क नहीं पड़ता लेकिन जनता क्या चाहती है यह महत्वपूर्ण है। अखिलेश जी हमारे बहुत प्रिय हैं लेकिन अभी उन्हें और सीखने की जरूरत है।
सारा विपक्ष एकजुट होकर एक के पीछे पड़ा है। एक सब पर भारी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बहुत ताकतवर हैं। नरेंद्र मोदी जैसा नेता हजारों वर्ष में कभी—कभी पैदा होता है। ऐसा शायद ही कोई प्रधानमंत्री होगा जिसने दोनों हाथ जोड़कर किसानों से माफी मांगी और कहा कि हम किसान कानून लाए तो आपके हित के लिए थे लेकिन अन्य कारणों की वजह से हम उन्हें वापस लेते हैं। किसान आंदोलन पर उन्होंने कहा कि तथाकथित किसानों के मंचों पर अल्लाह हू अकबर, खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगने लगे थे। बलात्कार और हत्याएं होने लगी थीं। आंदोलन भ्रमित हो गया। प्रधानमंत्री ने किसान बिल की अपेक्षा राष्ट्र को महत्व दिया। मोदी जी ने दिव्य कुंभ में काम करने वाले कर्मचारियों के पैरों को धोआ। हम अयोध्या मामले को लेकर सत्ता में आए। काशी में जो किया उसकी भनक तक नहीं लगी। काशी कॉरिडोर की भव्यता देखते ही बनती है।
रिपोर्ट-मयंक शर्मा