Breaking News

अफगानिस्तान में दुर्घटनाग्रस्त हुआ सेना का हेलिकॉप्टर, पाँच सुरक्षाकर्मियों सहित नौ की मौत

दशकों से गृहयुद्ध से जूझ रहे अफगानिस्तान के वर्दक प्रांत में सेना का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है, जिसमें उस पर सवार सभी नौ लोग मारे गए हैं. अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी. रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि एमआई-17 हेलीकॉप्टर हेसा-ए-असवाल बेहसूद जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

बयान में कहा गया है कि पीडि़तों में चार चालक दल के सदस्य और पांच सुरक्षाकर्मी शामिल हैं. मामले में जांच चल रही है. स्थानीय अधिकारियों के अनुसार जब यह हादसा हुआ, उस समय हेलीकॉप्टर एक घायल सैनिक को रेस्क्यू करने जा रहा था. यह घटना ऐसे समय हुई है, जब अफगानिस्तान में लंबे समय से चल रहे संघर्ष का शांतिपूर्ण समाधान खोजने के उद्देश्य से हाई-प्रोफाइल शिखर सम्मेलन का गुरुवार को मॉस्को में आयोजन किया जाना है.

रूसी राजधानी में आयोजित होने वाले इस सम्मेलन में काबुल और आतंकवादी तालिबान समूह के एक आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल के भी शामिल होने की उम्मीद है. सितंबर 2020 में कतर में शुरू हुए तालिबान और अफगान सरकार के प्रतिनिधियों के बीच शांति वार्ता हाल के महीनों में रुकी हुई है, जिसमें कोई ठोस प्रगति नहीं है.

About Aditya Jaiswal

Check Also

शिक्षा और परीक्षा में अव्वल आती लड़कियां, पंजाब की ये तीन बेटियां बनी मिसाल

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (पीएसईबी) ने 10वीं कक्षा के परिणामों की घोषणा कर दी है। ...