Breaking News

सैमसंग ने दी 6000mAh बैटरी वाले इस शानदार स्मार्टफोन पर छूट

सैमसंग ने अपने 6000mAh की बड़ी बैटरी वाले Galaxy M21 स्मार्टफोन की कीमत पर छूट दे दी है.  इस स्मार्टफोन को अमेजॉन इंडिया पर अभी स्पेशल ऑफर्स के साथ बेचा जा रहा है.

इस स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम व 64 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वेरियंट की कीमत पहले 13,199 रुपये थी लेकिन अब इसे 12,699 रुपये में अमेजॉन इंडिया से खरीदा जा सकेगा. वहीं इस फोन के 6 जीबी रैम व 128 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत पहले 15,499 रुपये थी लेकिन इसे अब अमेजॉन से 14,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इस तरह दोनों ही वेरियंट्स पर 500 रुपये का फायदा दिया जा रहा है.

Samsung Galaxy M21 की स्पैसिफिकेशन्स

डिस्प्ले- 6.4 इंच की सुपर एमोलेड

स्क्रीन प्रोटैक्शन-  कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3

प्रोसैसर-  2.3 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर

रैम-  4 जीबी/6जीबी

इंटर्नल स्टोरेज-  64 जीबी/128 जीबी

रियर कैमरा-  48MP(प्राइमरी) +8MP(अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल )+5MP(डेप्थ सेंसर)

सैल्फी कैमरा-  20MP

बैटरी-    6000mAh

कनैक्टिविटी-  VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटुथ, GPS और USB पोर्ट

About Aditya Jaiswal

Check Also

भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 8.31 अरब डॉलर बढ़कर 686.145 अरब डॉलर हुआ

भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 18 अप्रैल को समाप्त सप्ताह के दौरान 8.31 अरब डॉलर ...