Breaking News

सैमसंग ने इस वर्ष गैलेक्सी ए-सीरीज के तहत कई Smart Phone किए लॉन्च

सैमसंग ने इस वर्ष गैलेक्सी ए-सीरीज के तहत कई Smart Phone लॉन्च किए हैं. हाल ही में एक सैमसंग फोन गीकबेंच पर लिस्ट किया गया है, जिसमें उस फोन को गैलेक्सी ए51 बताया जा रहा है. गैलेक्सी ए51 की गीकबेंच लिस्टिंग से फोन के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन जैसे कि प्रोसेसर  रैम के बारे में पता चला है. लिस्टिंग के मुताबिक, सैमसंग गैलेक्सी ए51 फोन का मॉडल नंबर SM-A515F है. लिस्टिंग से इस बात का इशारा मिलता है कि Galaxy A51 में सैमसंग का एक्सीनॉस 9611 प्रोसेसर दिया जा सकता है, याद करा दें कि Galaxy A50s  Galaxy M30s में भी इसी चिपसेट का प्रयोग किया गया था.

बेंचमार्क स्कोर की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी ए51 ने गीकबेंच सिंगल-कोर  मल्टी-कोर टेस्ट में क्रमश: 323  1185 स्कोर दिया है. गीकबेंच के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी ए51 में एक्सीनॉस 9611 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम वेरिएंट को लॉन्च किया जा सकता है.

 

पुराने लीक में कैमरे की जानकारी मिली थी, जिसमें पता चला था कि सैमसंग के इस फोन के बैक पैनल पर चार कैमरे दिए जा सकते हैं, जिसमें एक प्राइमरी कैमरा 32 मेगापिक्सल का होगा. इसके अतिरिक्त 12 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल सेंसर, 2X ऑप्टिकल जूम के साथ 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर  5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर होने कि सम्भावना है.

About Samar Saleel

Check Also

चार दिन की गिरावट के बाद बाजार ने की वापसी; सेंसेक्स 599 अंक चढ़ा, निफ्टी 22100 के पार

घरेलू शेयर बाजार में चार दिनों की गिरावट के बाद हफ्ते के आखिरी कारोबारी हरियाली ...