Breaking News

सैमसंग लविवि में हाइब्रिड मोड में चलाएगा चार कोर्स, अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्रों के लिए प्लेसमेंट का मौका

लखनऊ यूनिवर्सिटी के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल ने आज सैमसंग इनोवेशन कैंपस प्रोग्राम के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया। कार्यक्रम की वक्ता डॉ. अभिलाषा गौर, सरोज आपातो और भावना कटारिया थीं। इंजीनियरिंग संकाय के डीन प्रोफेसर ए.के. सिंह ने बुके द्वारा वक्ताओं का स्वागत किया।

सैमसंग इनोवेशन कैंपस प्रोग्राम में चार कोर्स-कोडिंग और प्रोग्रामिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, इंटरनेट ऑफ थिंग्स और बिग डेटा में छात्रों को इंडस्ट्री लेवल सिलेबस के अनुसार शिक्षा दी जाएगी। यह कोर्स हाइब्रिड मोड में संचालित किये जायेंगे, जिसमे अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सैमसंग की ओर से सर्टिफिकेट एवं प्लेसमेंट का अवसर दिया जायेगा।

वक्ताओं ने एप्लीकेशन प्रोसेस, कोर्स स्ट्रक्चर और कार्यक्रम के लाभों के बारे में विस्तार से बात की। कार्यक्रम का आयोजन डॉ. हिमांशु पाण्डेय एवं स्टूडेंट कोऑडिनेटर सुप्रिया तिवारी, वैशाली सिंह एवं कुनाल सिंह ने किया।

About Samar Saleel

Check Also

26 नवम्बर को रवाना होगी श्रीराम बारात, जनकपुर जायेंगे 500 बाराती

अयोध्या। राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार श्रीराम बारात में देश भर ...