लखनऊ। महान समाज सुधारक राजा राम मोहन रॉय की 250वीं जयंती के मौके पर आयोजित महिला सशक्तिकरण पर स्कूली बच्चों की जागरूकता रैली को महिला सशक्तिकरण की मिसाल और लखनऊ की प्रथम महिला महापौर संयुक्ता भाटिया ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
इस मौके पर महापौर संयुक्ता भाटिया ने बच्चों को महिला सशक्तिकरण के महत्व को समझाते हुए कहा कि मोदी और योगी सरकार द्वारा बेटियों की शिक्षा, सुरक्षा तथा आर्थिक, शारीरिक एवं सामाजिक सशक्तिकरण पर विशेष बल दिया गया है, जिससे आज महिलाएं स्वयं को सुरक्षित महसूस कर रही है। महापौर ने आगे कहा कि राजा राम मोहन रॉय आधुनिक भारत के नवनिर्माता थे। जिन्होंने महिलाओं की आधुनिक स्वतंत्रता की नींव रखी थी। सभी विद्यार्थियों को उनका जीवन परिचय अवश्य पढ़ना चाहिए।
रैली का आयोजन राजकीय जिला पुस्तकालय लखनऊ द्वारा राजा राममोहन लाइब्रेरी फाउंडेशन कोलकाता के सहयोग से किया गया। रैली राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सेमिनार रोड लखनऊ से प्रस्थान करते हुए मेडिकल कॉलेज चौराहा होते हुए कंडीशन सेंटर तक गई जहां राजा राममोहन राय द्वारा की गई समाज सुधार कार्यों पर एवं गतिविधियों पर चर्चा की गई।
इसे भी पढ़ें –अभिव्यक्ति की आजादी पर प्रश्नचिन्ह लगाता है कवयित्री अनामिका जैन अम्बर का अपमान
इस दौरान महापौर संयुक्ता भाटिया ने जागरूकता रैली में महिलाओं सशक्तिकरण के प्रतीक के रूप में 250 गुलाबी गुब्बारे आसमान में छोड़ें, साथ ही प्रचार प्रसार हेतु छात्राओं द्वारा राजा राममोहन राय लाइब्रेरी फाउंडेशन के क्रियाकलाप संबंधी कंप्लीट का वितरण भी किया गया। रैली का मुख्य आकर्षण स्काउट गाइड छात्राओं की बैंक खुली रही जोकि मधुर संगीत बजाते हुए रैली पथ संचलन को अत्यधिक रोचक बना दिया।
उक्त जागरूकता रैली में 250 स्कूली छात्राओं बालिकाओ/शिक्षकों सहित लगभग 325 गणमान्य व्यक्तियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिसमें मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक सुरेंद्र कुमार तिवारी, विशेष कार्य अधिकारी सांत्वना तिवारी, उपशिक्षा निदेशक ओपी मिश्रा, जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक दिनेश राठौर एवं पुस्तकालय अध्यक्ष राजकीय जिला पुस्तकालय समिति शिवानी श्रीवास्तव प्रमुख रूप से रहे।