Breaking News

सनातन नववर्ष सांस्कृतिक महोत्सव एवं माँ गायत्री दीप यज्ञ का आमंत्रण समारोह

Lucknow। भारतीय जनता पार्टी व्यापार मंडल के संयोजक और हिंदू नव वर्ष समिति के प्रमुख संयोजक अभिषेक खरे (Abhishek Khare) के नेतृत्व में ‘सनातन नववर्ष सांस्कृतिक महोत्सव एवं माँ गायत्री दीप यज्ञ’ का भव्य आयोजन 29 मार्च को सायं 6 बजे निराला नगर, लखनऊ में किया जाएगा। इस कार्यक्रम के विशेष निमंत्रण हेतु अभिषेक खरे द्वारा विशेष आमंत्रण बॉक्स तैयार किए गए, जो विशेष रूप से विशिष्ट व्यक्तियों को प्रदान किए गए।

DGMS (Air Force) एयर मार्शल संदीप थरेजा ने वायुसेना अस्पताल, कानपुर का किया दौरा

 

डॉ रूबी राज सिन्हा (Dr Ruby Raj Sinha) को भी अभिषेक खरे द्वारा आमंत्रण उपहार सौंपे गए, जिसके बाद उन्होंने अपने पक्ष से लगभग 40 मित्रों और परिवारजनों को आमंत्रित किया। यह आमंत्रण कार्यक्रम सिद्ध पीठ, सीतापुर रोड स्थित माँ विंध्याचल मंदिर में आयोजित किया गया, जिसका प्रबंधन आदरणीय पंडित प्रेम नारायण शुक्ला महाराज (दीपू शुक्ला) और महंत जी द्वारा किया जाता है।

भारत में गर्मी का जल्दी आना और Heat Waves का बढ़ना

इस विशेष आयोजन में स्वयं अभिषेक खरे उपस्थित रहे और उन्होंने मंदिर प्रांगण में उपस्थित सभी श्रद्धालुओं को व्यक्तिगत रूप से आमंत्रण वितरित किया। इस अवसर पर प्रसिद्ध गायक उमेश चांदना ने माँ विंध्याचल के अनेक भजन प्रस्तुत कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया।

सनातन नववर्ष सांस्कृतिक महोत्सव एवं माँ गायत्री दीप यज्ञ का आमंत्रण समारोह

डॉ रूबी राज सिन्हा के आमंत्रण पर विशेष रूप से आमंत्रण प्राप्त करने के लिए वंदना गुप्ता, धीरज गिहार, शरद मेहरोत्रा, प्रदीप शर्मा, रमा, अभय तिवारी, आलोक पांडेय, अनुपम चौहान, ज्योति किरण, मोहित शर्मा, रेनू सिन्हा, भुइयां देवी मंदिर के आचार्य सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।

इसके अलावा, सिद्ध पीठ माँ विंध्याचल मंदिर के महंत सूर्य कुमार तिवारी, पुजारी पंडित प्रेम नारायण शुक्ला (दीपू), पंडित सियाराम तिवारी, पंडित मिथिलेश तिवारी, पंडित माधव, पंडित सुशील शुक्ला, पंडित टीएन पांडे, राम लखन, पंडित हरिमोहन मिश्रा एवं अन्य तमाम ब्राह्मणगण भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

सनातन नववर्ष सांस्कृतिक महोत्सव एवं माँ गायत्री दीप यज्ञ का आमंत्रण समारोह

कार्यक्रम के दौरान अभिषेक खरे ने सभी श्रद्धालुओं को 29 मार्च को होने वाले इस भव्य आयोजन में सम्मिलित होने का सादर आमंत्रण दिया। इस धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन को लेकर सभी भक्तों में अपार उत्साह देखा गया।

डॉ रूबी राज सिन्हा ने इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के लिए अभिषेक खरे का आभार व्यक्त किया और इस आयोजन का हिस्सा बनने के लिए सभी को धन्यवाद दिया।

About reporter

Check Also

उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल की उल्लेखनीय उपलब्धि, गंगापुल के रखरखाव का कार्य निर्धारित समयसीमा से पूर्व ही अंतिम चरण में पहुंचा

लखनऊ (दया शंकर चौधरी)। उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल (Northern Railway, Lucknow Division) द्वारा एक उल्लेखनीय ...