Breaking News

खजुराहट रेलवे स्टेशन पर संगम एक्सप्रेस का होगा ठहराव, सांसद लल्लू सिंह ने किया शुभारम्भ

लखनऊ। उत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल अपने सम्मानित रेल यात्रियों को बेहतर यात्री सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में निरंतर प्रयत्नशील रहता है। इसी क्रम मे आज 9 मार्च को गाड़ी संख्या14232 बस्ती-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस का मंडल के खजुराहट रेलवे स्टेशन पर ठहराव का शुभारम्भ सांसद लल्लू सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया।

खजुराहट रेलवे स्टेशन पर संगम एक्सप्रेस का होगा ठहराव, सांसद लल्लू सिंह ने किया शुभारम्भ

11 मार्च से यह गाड़ी दोनों दिशाओं में खजुराहट रेलवे स्टेशन पर ठहराव लेते हुए अपने गंतव्य की ओर जाएगी। इस अवसर पर सांसद ने क्षेत्र की स्थानीय जनता की बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा करने के लिये प्रधानमंत्री एवं रेल मंत्री का आभार व्यक्त किया।

👉🏼‘सिलेंडर के दामों में की गई कटौती का स्वागत, लेकिन…’ जानें PM मोदी की घोषणाओं पर क्या बोले चिदंबरम

उन्होने जनता की ओर से भी बहुत-बहुत आभार प्रकट करते हुये कहा कि आज हम सभी के लिये बहुत ही खुशी का पल है कि आज से हमारे क्षेत्रवासियों को इस ट्रेन से प्रयागराज संगम से होकर बस्ती तक आने-जाने के लिए किसी अन्य स्टेशन पर जाने की आवश्यकता नहीं होगी।

खजुराहट रेलवे स्टेशन पर संगम एक्सप्रेस का होगा ठहराव, सांसद लल्लू सिंह ने किया शुभारम्भ

अब हमारे अपने स्टेशन पर इस ट्रेन का प्रायोगिक ठहराव आज से प्रारम्भ हो गया है। उन्होंने जनमानस से यह अपील भी की कि इस ट्रेन की सुविधाओं का भरपूर लाभ उठायें। इस सुअवसर पर अपर मण्डल रेल प्रबंधक अयोध्या सचिन वर्मा, अन्य अधिकारीगण, नगर के गणमान्य अतिथि, जनप्रतिनिधि तथा आम नागरिक उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

अयोध्या के सिद्ध पीठ हनुमत निवास में चल रहा है संगीतमयी श्री राम चरित मानस पाठ

अयोध्या। सिद्ध पीठ हनुमत निवास में भगवान श्रीराम और हनुमान के पूजन के साथ राम ...