• महिला चिकित्सा परीक्षण शिविर एवं कैंसर जागरूकता पर कार्यशाला तथा प्रतियोगिताओं का आयोजन
लखनऊ। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अनुपालन में उत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल द्वारा आयोजित की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों के तहत आज (9 मार्च 2024) लखनऊ स्थित मंडलीय चिकित्सालय में अध्यक्षा, उत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन लखनऊ मोहिता गंगवार शर्मा की उपस्थिति में महिला चिकित्सा परीक्षण शिविर लगाया गया। जिसमें महिलाओं में होने वाले सर्वाइकल एवं ब्रेस्ट कैंसर पर आधारित एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।
डॉक्टर अनंता गुप्ता ने इस विषय में जागरूक करते हुए इस संबंध में बरती जाने वाली सावधानियों एवं सुझावों की विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए अपना व्याख्यान दिया।
👉🏼खजुराहट रेलवे स्टेशन पर संगम एक्सप्रेस का होगा ठहराव, सांसद लल्लू सिंह ने किया शुभारम्भ
इसके अतिरिक्त इस अवसर पर डॉक्टर ऋतु सिंह द्वारा एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, महिला सशक्तिकरण पर आधारित पोस्टर प्रतियोगिता तथा रंगोली रचना का आयोजन किया गया तथा इन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को अध्यक्षा उत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन मोहिता गंगवार शर्मा द्वारा पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम के अंत में सभी के प्रति आभार व्यक्त किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ संगीता सागर सहित अन्य चिकित्साधिकारी, महिला कल्याण संगठन की अनेक पदाधिकारीगण, पैरामेडिकल स्टॉफ एवं अन्य रेलकर्मी एवं उनके परिजन उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी