संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने भारतीय टेनिस ऐस सानिया मिर्जा और उनके पति और पाकिस्तानी क्रिकेट स्टार शोएब मलिक को 10 साल के यूएई गोल्डन वीजा से सम्मानित किया है।
बता दें कि यूएई सरकार ने 2019 में लॉन्ग टर्म रेजिडेंस वीजा के लिए एक नई प्रणाली लागू की, जिसने विदेशियों को नेशनल स्पॉन्सर के बिना यूएई में रहने, काम करने और स्टडी करने के लिए सक्षम बनाया. ये गोल्डन वीजा पांच या 10 साल के लिए जारी किए जाते हैं और ऑटोमेटिकली रिन्यू हो जाते हैं.
हैदराबाद के 34 वर्षीय मिर्जा और पाकिस्तान के सियालकोट के 39 वर्षीय मलिक ने 2010 में शादी की और पिछले कुछ सालों से दुबई में रह रहे हैं। इस बहुचर्चित स्पोर्ट्स कपल का एक तीन साल का बेटा है जिसका नाम इज़हान है।
दुबई का गोल्डन वीजा कुछ खास वर्ग के लोगों को दी जाती है, जिसमें निवेशक, उद्यमी, उत्कृष्ट प्रतिभा वाले व्यक्ति मसलन शोधकर्ता, मेडिकल पेशेवर, वैज्ञानिक और छात्र शामिल हैं. इस नए नियम के तहत विदेशी नागरिक यूएई में रहकर 100 फीसदी अपने स्वामित्व में कारोबार कर सकेंगे