लखनऊ। आम आदमी पार्टी यूपी पूर्वांचल प्रांत के अध्यक्ष Sanjeev संजीव सिंह द्वारा पारिवारिक व व्यवसायिक व्यस्तता के चलते प्रदेश प्रभारी सांसद संजय सिंह व प्रदेश सचिवालय 22 फरवरी को भेजे गए अध्यक्ष पद से इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी सांसद संजय सिंह कि संस्तुति के बाद प्रदेश इकाई ने उनका इस्तीफा स्वीकार किया।
इस निर्णय से Sanjeev
इस निर्णय से Sanjeev संजीव सिंह को अवगत करा दिया गया है। आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव सुधीर भारद्वाज ने बताया कि पिछले काफी दिनों से पारिवारिक व व्यवसायिक व्यस्तता के चलते निवर्तमान पूर्वांचल प्रांत के अध्यक्ष पार्टी कार्यों को ठीक ढंग से संचालित नहीं कर पा रहे थे और इसी कारण प्रदेश स्तरीय बैठक व लोकसभा चुनाव में प्रचार करने में भी असमर्थता जाहिर की थी। 4 फरवरी को बनारस में हुई पूर्वांचल प्रांत की बैठक में भी उनके द्वारा इस्तीफे को स्वीकार किए जाने की बात कही गई थी उन्होंने कहा कि पूर्वांचल प्रांत के बारे में प्रदेश प्रभारी द्वारा शीघ्र ही निर्णय लिए जायेगे । जिससे संगठन का ठीक ढंग से संचालन हो सके।