Breaking News

संजू सैमसन को भारतीय टी20 टीम से बाहर किए जाने पर कांग्रेस के इस नेता ने जताई निराशा

युवा भारतीय क्रिकेटर संजू सैमसन को भारतीय टी20 टीम से बाहर किए जाने पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने निराशा जताई है. उन्‍होंने चयनकर्ताओं के इस कदम पर सवाल उठाते हुए कहा कि किसी खिलाड़ी बिना खिलाए बाहर करने का क्‍या मतलब हुआ है. थरूर ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी और सैमसन का समर्थन किया.

जानकारी के अनुसार संजू सैमसन को बांग्लादेश के खिलाफ टी20 श्रृंखला के लिए विशेषज्ञ बल्लेबाज के रूप में चुना गया था. ऐसे में विराट कोहली के टीम इंडिया में आने के चलते उनकी जगह नहीं रही और उन्‍हें बाहर कर दिया गया. सैमसन ने अभी तक भारत के लिए केवल एक टी20 मैच खेला है. उन्‍होंने यह मुकाबला 2015 में खेला था लेकिन इसके बाद से दोबारा टीम में जगह नहीं बना पाए हैं. शशि थरूर ने संजू सैमसन के समर्थन में मलयालम में ट्वीट किया जिसका मतलब था, ‘बिना मौका दिए संजू सैमसन को बाहर किए जाने से काफी निराश हूं.

About News Room lko

Check Also

RCB के कप्तान ने हार के लिए सिराज एंड कंपनी को ठहराया कसूरवार, हार्दिक ने बुमराह-सूर्या की तारीफ की

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डुप्लेसिस को लगता है कि उनकी टीम के गेंदबाजी ...