Breaking News

संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल करेगा कोरोना युद्ध वीरों का सम्मान

लखनऊ। संयुक्त उद्योग व्यापार मण्डल ने कोरोना महामारी के दौरान समाज हित में किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रशासनिक अधिकारियों, मीडिया कर्मियों और व्यापारियों को सम्मानित करने का निर्णय लिया है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए संयुक्त उद्योग व्यापार मण्डल के अध्यक्ष प्रदीप कुमार ने बताया कि कोरोना महामारी काल में समाज हित में जुटे रहने वाले कोरोना युद्ध वीरों को व्यापार मंडल शुक्रवार (15 जनवरी) को कपूरथला अंतर्गत पटेल पार्क स्थित सांई मंदिर प्रांगण में आयोजित सांई भजन एवं तहरी भोज कार्यक्रम के दौरान सम्मानित करेगा।

जिसमें सम्मानित होने वालों में रंजन कुमार (आईएएस) मंडलायुक्त लखनऊ, डी.के. ठाकुर (आईपीएस) पुलिस कमिश्नर लखनऊ, अभिषेक प्रकाश (आईएएस) जिलाधिकारी लखनऊ और अजय कुमार द्विवेदी (आईएएस) नगर आयुक्त लखनऊ के अतिरिक्त पत्रकारिता क्षेत्र से वरिष्ठ पत्रकार अजय कुमार, वरिष्ठ पत्रकार मनोज मिश्रा, वरिष्ठ पत्रकार योगेश श्रीवास्तव, पत्रकार शाश्वत तिवारी (तेज न्यूज़), पत्रकार भारत सिंह (आउटलुक), पत्रकार अनुपम चौहान (समर सलिल), वरिष्ठ पत्रकार श्रीधर अग्निहोत्री (न्यूज़ ट्रैक) एवं पत्रकार हेमेंद्र तोमर शामिल हैं। कार्यक्रम के दौरान ही भजन प्रस्तुति विष्णु तिवारी एवं पार्टी द्वारा दी जाएगी।

कर्यक्रम के दौरान प्रदेश सरकार के विधि न्याय कानून मंत्री बृजेश पाठक, नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन, मेयर संयुक्ता भाटिया, विधायक डॉ. नीरज बोरा बतौर मुख्य अथिति एवं एस. आर. कॉलेज के चेयरमैन पवन चौहान व व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंजनी कुमार पांडेय बतौर विशिष्ठ अतिथि शामिल होंगे। इसके अलावा व्यापार मंडल के संरक्षक जय प्रकाश रस्तोगी, उपाध्यक्ष मणिकांत शुक्ला, उपाध्यक्ष दुर्गेश श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष सुनील जैन, उपाध्यक्ष कौशल किशोर गुप्ता, नगर उपाध्यक्ष नीरज गुप्ता, महामंत्री उमेश रस्तोगी, संगठन मंत्री गौरव मिश्रा, मीडिया प्रभारी वैभव थापर, सचिव रोहित समेत अन्य व्यापारी गण शामिल रहेंगे।

About Samar Saleel

Check Also

संजय सिंह बोले- पीएम मोदी को सिर्फ अपने दोस्तों की चिंता, देश को नीलाम कर रहे हैं प्रधानमंत्री

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एक बार फिर प्रधनामंत्री नरेंद्र मोदी ...