Breaking News

सातवें चरण में हुआ 60.03 प्रतिशत मतदान

लखनऊ. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर यूपी के 7 जिलों की 40 सीटों पर हुआ अंतिम चरण का मतदान आज समाप्त हो गया। जिसमें लगभग 60.03 प्रतिशत मतदान हुआ है। यह जानकारी देते हुए राज्य निर्वाचन अधिकारी टी.वेंकटेंश ने बताया कि सातवें और अंतिम चरण के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी समेत सात जिलों की 40 सीटों पर आज हुए मतदान में लगभग 60.03 प्रतिशत मतदान हुआ। निर्वाचन आयोग के सूत्रों के अनुसार वाराणसी, गाजीपुर, जौनपुर, चंदौली, मिर्जापुर, भदोही और सोनभद्र की 40 सीटों पर अपराहन 12 बजे तक आमतौर पर शांतिपूर्ण ढंग से लगभग 26 प्रतिशत औसत मतदान हुआ। नक्सल प्रभावित दुद्धी, राबर्ट्सगंज और चकिया सीटों पर मतदान सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक जबकि अन्य सभी मतदान केन्द्रों पर मतदान सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक हुआ। वाराणसी संसदीय क्षेत्र के तहत आने वाली सीटों के अलावा नक्सल प्रभावित जिलों सोनभद्र, मिर्जापुर और चंदौली पर सबकी निगाहें टिकी हैं। वर्ष 2012 में हुए पिछले विधानसभा चुनाव में इन 40 सीटों में से 23 पर सपा ने जीत दर्ज की थी जबकि बसपा को पांच, भाजपा को चार, कांग्रेस को तीन और अन्य को पांच सीटें मिली थीं। सातों जिलों में कड़े सुरक्षा इंतजाम किये गये थे। इस अंतिम चरण में 64.76 लाख महिलाओं समेत लगभग 1.41 करोड़ मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करना था।जिसके लिये कुल 14, 458 मतदान बूथ बनाये गये थे। भाजपा 32 सीटों पर चुनाव लड़ रही है जबकि चार-चार सीटें उसने अपने सहयोगी अपना दल और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी को दी हैं। बसपा ने सभी सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं। सपा 31 सीटों पर है तो उसकी गठबंधन सहयोगी कांग्रेस शेष नौ सीटों पर चुनाव लड़ रही है। सातवें चरण में कुल 535 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इनमें बसपा के 40, भाजपा के 32, सपा के 31, कांग्रेस के 9, रालोद के 21 और राकांपा के पांच उम्मीदवार शामिल हैं। सबसे अधिक 24 उम्मीदवार वाराणसी कैंट सीट पर हैं तो सबसे कम छह उम्मीदवार केराकत अनुसूचित जाति सीट पर हैं। जिन दिग्गजों की प्रतिष्ठा इस चरण में दांव पर लगी है, उनमें कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश, पारसनाथ यादव, अजय राय, पूर्व सांसद धनंजय सिंह, बाहुबली मुख्तार अंसारी के भाई सिगबतुल्लाह अंसारी और जेल में बंद माफिया मुन्ना बजरंगी की पत्नी सीमा सिंह शामिल है।

About Samar Saleel

Check Also

एनएसडीसी और इस्कॉन ने पूरे भारत में आदिवासी एवं हाशिए पर पड़े युवाओं को कौशल प्रदान करने के लिए साझेदारी की

• प्रशिक्षित व्यक्तियों को 2025 में प्रयागराज में आगामी महाकुंभ किचेन में नियोजित होने का ...