Breaking News

सवर्ण महासंघ फाउंडेशन ने किया भारतीय किसान यूनियन (भानु गुट) का समर्थन

लखनऊ। सवर्ण महासंघ फॉउंडेशन ने आज राजधानी लखनऊ में आयोजित भारतीय किसान यूनियन ठाकुर भानु प्रताप सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष की प्रेसवार्ता में शामिल होकर अपने समर्थन की घोषणा की, इस आशय की जानकारी यहाँ उपस्थित सवर्ण महासंघ फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गजेंद्र त्रिपाठी ने दी।

श्री त्रिपाठी ने बताया की फाउंडेशन भारतीय किसान यूनियन (भानु गुट) का सबसे अहम मुद्दा किसान आयोग के गठन की मांग से पूरी तरह सहमत है। उन्होंने बताया की आज किसानो के मुद्दों को लेकर जो हालात बने है उसको देखते हुए भी अब किसान आयोग का तत्काल गठन होना अति जरुरी है। उन्होंने बताया की असल मायने में किसान आयोग के गठन के बाद ही देश के किसानो का हितो की सुरक्षा हो सकेगी।

श्री त्रिपाठी ने बताया की हम लोग देश हित में किसान मुद्दों को लेकर पिछले काफी समय से सरकार के संपर्क में है, साथ ही किसान आयोग के गठन को लेकर भी सवर्ण महासंघ फाउंडेशन पूर्व में भी काफी समय से सक्रिय रहा है।

              शाश्वत तिवारी

About Samar Saleel

Check Also

Ambedkar Jayanti: विधायक ओपी श्रीवास्तव ने बस्तौली गांव में बाबा साहब की प्रतिमा पर दीप जलाकर किया माल्यार्पण

लखनऊ। डॉ भीमराव अंबेडकर की 135वीं जयंती की पूर्व संध्या पर लखनऊ पूर्वी विधानसभा (Lucknow ...