SC ने आम्रपाली ग्रुप से फ्लैट खरीदारों को फ्लैट देने के बारे में तीखे सवाल किये। दरअसल आम्रपाली ने लोगों से पैसे लेकर उन्हें फ्लैट देने के लिए समय निर्धारित किया था। लेकिन उसके बावजूद लोगों को समय से फ्लैट नहीं दिया गया। जिसके बाद लोगों ने ग्रुप के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया था।
SC 17 अप्रैल को करेगा अगली सुनवाई
आम्रपाली ग्रुप के नौ प्रोजेक्ट के बारे में कोर्ट ने सवाल पूछते हुए कहा कि ये कब तक पूरे होंगे। इसके साथ इन प्रोजेक्ट में कितनी लागत आएगी। इसके लिए कोर्ट ने ग्रुप से 17 अप्रैल को जवाब देने के लिए कहा है।
जेल भेजने की दी जा चुकी है चेतावनी
सुप्रीम कोर्ट ने आम्रपाली बिल्डर्स को पहले भी कड़ा रूख अपनाते हुए फ्लैट्स तैयार कर खरीदरों को देने के लिए कहा था। इसके साथ चेतावनी दी थी कि अगर प्रोजेक्ट्स को पूरा करके नहीं देंगे, तो जेल भेजने के लिए चेतावनी दी थी।
19 टावर पूरा करने की दी थी इजाजत
सुप्रीम कोर्ट की चेतावनी के बाद आम्रपाली ग्रुप ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लेजर पार्क प्रोजेक्ट में 19 टावर के निर्माण को शुरू करने और उसे पूरा करने के लिए कहा था। जिसमें काम चल रहा है।