लखनऊ। गोमतीनगर स्थित स्कॉलर्स होम स्कूल ने ‘एट टेक एक्स स्कूल एक्सीलेंस अवार्ड 2024’ में तीन प्रमुख श्रेणियों में सम्मान प्राप्त कर शिक्षा के क्षेत्र में अपनी श्रेष्ठता का परचम लहराया है।
छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए स्कॉलर्स होम को बेस्ट एकेडमिक एक्सीलेंस स्कूल, एक्सीलेंस इन इनोवेटिव प्रैक्टिसेस और एक्सीलेंस इन लाइफ स्किल एजुकेशन कैटेगरी में अवार्ड मिला।
हईटेक्स एग्जिबिशन सेंटर में आयोजित समारोह में देश भर के शीर्ष शैक्षिक संस्थानों ने भाग लिया। इस उपलब्धि ने स्कूल को शिक्षा के क्षेत्र में एक नया कीर्तिमान स्थापित करने की दिशा में अग्रसर किया है।
विद्यालय की डायरेक्टर सरिता जायसवाल ने इस सफलता का श्रेय छात्रों, शिक्षकों और माता-पिता के अथक प्रयास और सहयोग को दिया। उन्होंने कहा कि यह सम्मान स्कूल के लिए बहुत ही हर्ष और गौरव की बात है। स्कॉलर्स होम अपने छात्रों को और अधिक उत्कृष्टता की ओर प्रेरित करने के लिए प्रतिबद्ध है।