Breaking News

नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन द्वारा सीएमएस छात्र को 10 हजार की स्कॉलरशिप

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम (प्रथम कैम्पस) के कक्षा-10 के प्रतिभाशाली छात्र शरद सिंह को भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के अंतर्गत नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन द्वारा रु. 10,000 की स्कॉलरशिप से नवाजा गया है। बहुमुखी प्रतिभा के धनी शरद को यह स्कॉलरशिप विज्ञान के रचनात्मक एवं समाजोपयोगी उपयोग हेतु प्रदान की गई है। सीएमएस के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हरिओम शर्मा ने बताया कि सीएमएस राजाजीपुरम (प्रथम कैम्पस) के इस मेधावी छात्र ने नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित प्रतिष्ठित इंस्पायर अवार्ड प्रतियोगिता में भाग लेकर विज्ञान के समाजोपयोगी उपयोग का परचम लहराया एवं पर्यावरण के अनुकूल जल संरक्षण पर बनाये अपने स्वनिर्मित मॉडल हेतु स्कॉलरशिप अपने नाम की।

श्री शर्मा ने बताया इंस्पायर अवार्ड – मानक का उद्देश्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी में छात्रों व युवा पीढ़ी की भागीदारी, अनुसंधान व विकास को बढ़ावा देना है, जिससे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू की गई ‘स्टार्ट अप इण्डिया’ पहल को गति मिल सके। सीएमएस संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने शरद की उपलब्धि पर हार्दिक बधाई एवं आशीर्वाद देते हुए कहा कि सीएमएस के छात्र भविष्य के वल्र्ड लीडर एवं वल्र्ड सिटीजन है। उन्होंने राजाजीपुरम (प्रथम कैम्पस) की प्रधानाचार्या व शिक्षकों को भी बधाई दी जिनके मार्गदर्शन में विद्यालय के छात्र शैक्षिक क्षेत्र में नित नई ऊंचाइयां छू रहे हैं।

About Samar Saleel

Check Also

संजय सिंह बोले- पीएम मोदी को सिर्फ अपने दोस्तों की चिंता, देश को नीलाम कर रहे हैं प्रधानमंत्री

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एक बार फिर प्रधनामंत्री नरेंद्र मोदी ...