लालगंज/रायबरेली। वर्तमान में चल रही पंचायत चुनाव की प्रक्रिया को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद दिख रहा है। शुक्रवार को एसडीएम विनय मिश्रा और सीओ अंजनी चतुर्वेदी ने पुलिस फोर्स व पीएसी के साथ गांवों में फ्लैग मार्च कर जनता को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव कराने के बाबत भरोसा दिलाया है।
एसडीएम व सीओ ने लालगंज कस्बे से सटे रण गांव और कुम्हरौड़ा गांव में फ्लैग मार्च कर जनता को भयमुक्त चुनाव कराने के बाबत जोरदार संदेश दिया है। एसडीएम ने लोगों से निर्भीकता पूर्वक मतदान करने का आह्वान भी किया है। सीओ ने लोगों से कहा कि बिना किसी लालच व प्रलोभन के अच्छे व्यक्ति का चुनाव करने का समय है ।योग्य व्यक्ति का चुनाव करने से ही गांव का विकास संभव है।
एसडीएम व सीओ ने लोगों से वार्ता करते हुए यह भी कहा कि जो भी व्यक्ति चुनाव में किसी भी प्रकार की बाधा डालेगा उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर लालगंज प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार सिंह, एसआई महेश यादव, दीपक पटेल, मनोज कुमार आदि भारी पुलिस फोर्स मौजूद रहा।
रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा