Breaking News

देश में कोरोना की दूसरी लहर पडऩे लगी कमजोर, कम होने लगे एक्टिव मामले

देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की रफ्तार लगातार कमजोर पड़ती जा रही है. पिछले 24 घंटों में देशभर में कोरोना संक्रमण के 1 लाख 636 नए मरीज सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 1 लाख 74 हजार 399 कोरोना मरीज इस बीमारी से उबरने में सफल रहे हैं. हालांकि कोरोना संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटों में 2427 लोगों की मौत हो गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के बाद देश में अब तक सामने आए कोरोना के कुल मामले बढ़कर 2 करोड़ 89 लाख 9 हजार 975 हो गए हैं. इन मामलों में से 2 करोड़ 71 लाख 59 हजार 180 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 3 लाख 49 हजार 186 मरीजों की कोविड से जान जा चुकी है, देश में इस वक्त कोरोना के 14 लाख 1 हजार 609 एक्टिव मामले हैं.

देश में अब तक 23 करोड़ से ज्यादा लोगों का टीकाकरण हो चुका है. जानकारी के अनुसार अब तक 23,27,86,482 लोगों का टीकाकरण हो चुका है. जिसमें से 13,90,916 लोगों का वैक्सीनेशन रविवार को हुआ. उधर आईसीएमआर के अनुसार देश में रविवार को 15,87,589 लोगों की जांच हुई. देश में अब तक 36,63,34,111 लोगों की जांच हो चुकी है.

देश में अब तक कोरोना संक्रमण के 2,89,09,975 मामले सामने आ चुके हैं. देश में कोरोना के कुल मामलों में से 5.13 फीसदी एक्टिव केस, 93.67 फीसदी लोग डिस्चार्ज और  1.20 फीसदी लोगों की मौत हो चुकी है.

About Aditya Jaiswal

Check Also

कांग्रेस पार्षद की बेटी की हत्या पर हंगामा; भाजपा ने सरकार को घेरा, सत्ता दल ने किया पलटवार

बंगलूरू: हुबली के बीवीबी कॉलेज में कांग्रेस पार्षद की बेटी की हत्या पर राजनीति जारी ...