Breaking News

इस नए लुक में नजर आई तेजस्वी प्रकाश, देख उड़े फैस के होश

टीवी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) काफी समय से इस इंडस्ट्री में काम कर रही हैं लेकिन पिछले कुछ सालों में एक्ट्रेस की पॉपुलैरिटी बहुत बढ़ गई है और इसकी वजह ‘नागिन 6’ (Naagin 6) और बिग बॉस (Bigg Boss) है.

इस फोटो में आप तेजस्वी की ड्रेस के स्लिट को देख सकते हैं कि वो कितना ऊंचा है. एक्ट्रेस की इस टाइट ड्रेस ने फैंस की सांसें थाम दी हैं!इस फोटो में तेजस्वी के इस लुक की पूरी फोटो देख सकते हैं. एक्ट्रेस की ड्रेस, उनकी बोल्डनेस और सेक्स अपील को देख उनके बॉयफ्रेंड (Tejasswi Prakash Boyfriend) करण कुंद्रा (Karan Kundrra) के भी पसीने छूट जाएंगे!तेजस्वी प्रकाश का यह पोज भी काफी बोल्ड है! हसीना ने इन फोटोज को खुद शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है- ‘मेड यू लुक!’

तेजस्वी प्रकाश इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हैं और कुछ समय पहले ही एक्ट्रेस ने नई फोटोज शेयर की हैं जिनमें उनकी बोल्डनेस ने सभी को चौंका दिया है. तेजस्वी ने एक प्यार पीली ड्रेस पहनी है लेकिन उसके स्लिट की ऊंचाई बहुत ज्यादा है.

About News Room lko

Check Also

धनुष से बेहतर कोई विकल्प हो ही नहीं सकता था : ओम राउत

Entertainment Desk। काँस 2025 (Cannes 2025) में मौजूद फिल्म निर्देशक ओम राउत ने (Film director ...