Breaking News

सेवा सप्ताह: समाजहित में युवाओं ने किया रक्तदान

भारत के सबसे लोकप्रिय नेता प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के 70वें जन्मदिवस के उपलक्ष में भाजपा युवा मोर्चा द्वारा आयोजित शिविर में ऊर्जावान लखनऊ के जागरूक नागरिकों एवं बीजेपी के कर्मठ युवा कार्यकर्ताओं ने सेवा सप्ताह कार्यक्रम में बढ़-चढ़करसमाजहित में रकतदान किया।

जन सेवा के इस क्रम में लखनऊ पश्चिम विधानसभा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान के लिए युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष राहुल राज के नेतृत्व में एक वॉल्वो बस को इस्तेमाल किया गया। चिकित्सको की देख-रेख में इस बस में पूरी सुरक्षा के साथ कई लोगो ने स्वइच्छा से जिंदगी के लिए लड़ रहे गंभीर मरीजों की जान बचाने के लिए रक्तदान किया।

शाश्वत तिवारी
शाश्वत तिवारी

About Samar Saleel

Check Also

हत्या को हादसा दिखाने की साजिश… SDM के पैरों में गिरी तिलक की पत्नी

मथुरा: के फरह थाना क्षेत्र के पीलुआ सादिकपुर के नगला बंजारा में रविवार की रात ...