अयोध्या। श्रीराम की नगरी अयोध्या के चूड़ामणि चौराहे पर अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता द्वारा आयोजित भंडारे के द्वितीय दिवस पर हजारों श्रद्धालुओं को भोजन कराया गया। महाकुंभ व अन्य स्थानों से लाखों की संख्या में अयोध्या आ रहे श्रद्धालुओं के लिए कल नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने इस भंडारे का उद्घाटन कर अपने हाथों से सभी में भोजन का वितरण किया था।
आज भंडारे के द्वितीय दिवस पर उनके पुत्र व विधायक प्रतिनिधि अमल गुप्ता के द्वारा भंडारे को अनवरत चलाया जा रहा है उनके द्वारा आज भी हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की अन्न सेवा की गई। इस अवसर पर अमल गुप्ता ने कहा कि श्रद्धालुओं की सेवा करना हमारा सौभाग्य है नर सेवा नारायण सेवा व सेवा परमो धर्म का उद्देश्य लेकर चलाए जा रहे इस भंडारे का आयोजन कल भी जारी रहेगा। हमारी कोशिश है कि अयोध्या आने वाले तीर्थ यात्री श्रद्धालु यहां आकर आनंद की प्राप्ति करें।
उन्होंने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि धर्म और सनातन के क्षेत्र में ऐसे भंडारा सेवा आयोजन आयोजित करने से पुण्य के भागीदार बनने का अवसर प्राप्त होता है। भंडारे पर रीना द्विवेदी, अरविंद सिंह, दीपक सिंह गब्बर, वीरेंद्र वर्मा, संजय गुप्ता, हरिभजन गौड़, देवता पटेल, लक्ष्मण वर्मा, दिनेश मिश्रा, डॉ हजारीलाल चौरसिया, सुदीप जायसवाल, मुन्ना दूबे सहित आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह