Breaking News

समर्थ से कार्यालयीय प्रणाली पारदर्शी बनेगी- कुलपति

अयोध्या। डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कौटिल्य प्रशासनिक भवन के सभागार में पूर्वांह्न समर्थ पोर्टल के क्रियान्वयन को लेकर कुलपति प्रो प्रतिभा गोयल की अध्यक्षता में बैठक हुई। सर्वप्रथम कुलपति ने अधिकारियों एवं प्रभारियों से समर्थ पोर्टल पर अबतक किए गए कार्यों की समीक्षा की। कहा कि सभी कार्यालयीय प्रणाली को शत प्रतिशत समर्थ पोर्टल के माध्यम से करे। समग्र कियान्वयन के लिए टीम बनाकर कार्य को संपादित करें।

बैठक में कुलपति प्रो गोयल ने कहा कि विश्वविद्यालय के प्रत्येक अधिकारियों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों को पूरे मनोयोग से समर्थ पोर्टल पर कार्य करने होंगे। सभी सावधानी के साथ डेटा भरने का कार्य करें। समर्थ पार्टल ने कार्यालयीय प्रणाली को आसान कर दिया है। इसमें डेटा हमेशा सुरक्षित रहेगा और आसानी से फाइलों को ट्रेक किया जा सकता है। इस बैठक के दौरान कुलपति प्रो गोयल ने समर्थ के कई माड्यूल पर प्रभारियों द्वारा क्रियान्वयन किए जाने का निर्देश दिया। कहा कि समर्थ से कार्यालयीय प्रणाली में पारदर्शी व्यवस्था बनेगी। इसके सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे।

भारत का कला बाजार 250 मिलियन डॉलर पार

बैठक में वित्त अधिकारी पूर्णेन्दु शुक्ल, कुलसचिव उमानाथ, समर्थ नोडल् अधिकारी प्रो शैलेन्द्र कुमार, प्रो एसके रायजादा, प्रो सिद्धार्थ शुक्ल, प्रो शैलेन्द्र वर्मा, उपकुलसचिव डाॅ रीमा श्रीवास्तव व दिनेश कुमार मौर्य, प्रोग्रामर रवि प्रकाश मालवीय, प्रभारी लेखा संजय सिंह, प्रभारी भण्डार विष्णु यादव, अभियन्ता आरके सिंह, कृतिका निषाद, आशीष मौर्य सहित कई विभागों के प्रभारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह

About reporter

Check Also

अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस : दुनिया के सभी लोगों, समुदायों, क्षेत्रों व देशों की भाषा को संरक्षण प्रदान करने का दिन

अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस (International Mother Language Day) 21 फरवरी को मनाया जाता है। यूनेस्को (UNESCO) ...