Breaking News

जेह की बर्थडे पार्टी में जादूगर ने किया कमाल, राहा कपूर के सामने दिखाए जादूई ट्रिक्स, रिएक्शन हुआ वायरल

करीना कपूर और सैफ अली खान ने हाल ही में बेटे जेह के बर्थडे पर एक पार्टी होस्ट की। इस पार्टी में अंबानी परिवार की बड़ी बहू श्लोका मेहता अपने बच्चों वेदा और पृथ्वी को लेकर पहुंचीं और रणबीर-आलिया की बेटी राहा भी इस पार्टी का हिस्सा बनीं। अब इस पार्टी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, वीडियो में रणबीर कपूर-आलिया भट्ट की बेटी राहा के लिए एक जादूगर मैजिक ट्रिक दिखाते नजर आ रहा है। जादूगर के करतब पर राहा का जो रिएक्शन था, वो अब तेजी से वायरल हो रहा है। राहा का रिएक्शन देखने के बाद कई लोगों को दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर भी याद आ गए।

 

चर्चा में राहा का रिएक्शन

सोशल मीडिया पर राहा का जो वीडियो सामने आया है, उसमें एक जादूगर रणबीर-आलिया की बेटी राहा को एंटरटेन करते देखा जा सकता है। वह राहा के सिर-कान के आस-पास बोतल रखता है, फिर उसमें से एक चूहा निकालता है। इस दौरान राहा पूरे समय अपने सिपर से पानी पीने में बिजी रहीं। राहा तब तक सीधी खड़ी रहीं जब तक जादूगर अपना करतब पूरा नहीं कर लेता, इसके बाद जादूगर राहा को चूहा दिखाता है, लेकिन राहा चूहा देखती हैं और बिना कोई रिएक्शन दिए चुपचाप वहां से चली जाती हैं।

जेह की बर्थडे पार्टी में छाईं राहा

इस दौरान राहा ने एक प्यारी सी सफेद फ्रॉक पहनी हुई थी, जिसमें वह बेहद प्यारी लग रही थीं। स्टारकिड अपने साथ एक नीला सिपर रखा हुआ था, जिससे वह पानी पीने में व्यस्त थीं। जादूगर के करतब पर राहा का रिएक्शन देखकर लोगों को ऋषि कपूर याद आ गए। एक ने कमेंट करते हुए लिखा- ‘हाहा, राहा का कोर ऋषि कपूर हैं- इतने जल्दी इंप्रेस नहीं होतीं।’ एक अन्य ने लिखा- ‘वह बिलकुल अपने दादा ऋषि कपूर पर गई हैं।’ एक और लिखता है- ‘राहा को ये एंटरटेनिंग नहीं लगा।’

समर्थ से कार्यालयीय प्रणाली पारदर्शी बनेगी- कुलपति

जादूगर ने शेयर किया खास पोस्ट

जादूगर ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की है, जिसमें उसने बताया कि उसने जेह की बर्थडे पार्टी में परफॉर्म किया था। फोटो शेयर करते हुए जादूगर ने लिखा- ‘नमस्ते दोस्तों, आज का दिन मेरे लिए बेहद खास था, क्योंकि मैंने सैफ अली खान और करीना कपूर के छोटे बेटे जेह की बर्थडे पार्टी में जादू का शो किया। करीना-सैफ ने खासतौर पर मेरा एक्ट एंजॉय किया और तारीफ की। मैं जेह के बर्थडे का हिस्सा बनकर बेहद खुश और आभारी हूं। मुझे आशीर्वाद देते रहिए और शो देखते रहिए।’

About reporter

Check Also

छह महीने किया इंतजार फिर अभिषेक बच्चन से छीन ली स्क्रिप्ट, निर्माता ने बताया दिलचस्प किस्सा

  बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन को ‘मुंबई से आया मेरा दोस्त’ फिल्म में देखा गया ...