Breaking News

क्लैट परीक्षा में सीएमएस के शान्तनु द्विवेदी बने ‘यूपी टॉपर’, 51 छात्र सीएमएस के चयनित

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल अलीगंज प्रथम कैम्पस के मेधावी छात्र शान्तनु द्विवेदी ने कॉमन लॉ एडमीशन टेस्ट (क्लैट परीक्षा) में जनरल कैटेगरी में ऑल इण्डिया 8वीं रैंक अर्जित कर लखनऊ का गौरव बढ़ाया है, साथ ही ‘यूपी टॉपर’ का खिताब अपने नाम किया है। इस प्रतिष्ठित परीक्षा में इस वर्ष सीएमएस के सर्वाधिक 51 छात्रों ने क्लैट परीक्षा में चयनित होकर लखनऊ का नाम रोशन किया है।

अखबारों और लेखकों की हालत चिंताजनक!

क्लैट परीक्षा में सीएमएस के शान्तनु द्विवेदी बने ‘यूपी टॉपर’, 51 छात्र सीएमएस के चयनित

सीएमएस प्रबन्धक प्रो गीता गांधी किंगडन ने सीएमएस छात्रों की अभूतपूर्व सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। प्रो किंगडन ने कहा कि सीएमएस परिवार अपने छात्रों की उपलब्धि पर गौरवान्वित है। सीएमएस छात्रों की यह सफलता अन्य छात्रों के लिए भी प्रेरणास्रोत होगी।

बांग्लादेश की धरती पर भारत के खिलाफ साजिशें

प्रो किंगडन ने सीएमएस प्रधानाचार्याओं व शिक्षकों का भी हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए विश्वास व्यक्त किया कि निश्चित ही ये मेधावी छात्र आगे चलकर देश की न्यायिक व्यवस्था में रचनात्मक योगदान देंगे। सीएमएस अलीगंज प्रथम कैम्पस की वरिष्ठ प्रधानाचार्या ज्योति कश्यप व प्रधानाचार्या शिवानी सिंह ने भी यूपी टॉपर शान्तनु की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए अपनी शुभकामनाएं दी हैं।

बैन ड्रग्स के लिए युवाओं में बढ़ती तलब

शान्तनु की इस सफलता में सीएमएस अलीगंज प्रथम कैम्पस के उसके लीगल स्टडीज के शिक्षक श्वेतांक शर्मा का विशेष योगदान रहा है। विधि अध्ययन में शान्तनु की विशेष रूचि को देखते हुए उन्होंने क्लैट परीक्षा की तैयारी करने में उल्लेखनीय भूमिका निभाई। विदित हो कि श्वेतांक शर्मा स्वयं भी सीएमएस के पूर्व छात्र रहे हैं और नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, पटना से स्नातक हैं। एक अनौपचारिक वार्ता में शान्तनु की माँ अनुपमा द्विवेदी ने अपने पुत्र की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सीएमएस शिक्षकों का आभार व्यक्त किया और कहा कि सीएमएस के शिक्षकों ने उसे सदैव ही उच्च सफलता हेतु प्रोत्साहित किया।

क्लैट परीक्षा में सीएमएस के शान्तनु द्विवेदी बने ‘यूपी टॉपर’, 51 छात्र सीएमएस के चयनित

श्रीमती द्विवेदी ने बताया कि कानून के क्षेत्र में शान्तनु की शुरू से ही विशेष रूचि रही है और नेशनल लॉ कालेज, बंगलुरू से कानून स्नातक की डिग्री प्राप्त करना उसका सपना रहा है, जो कि अब सच होने वाला है। शान्तनु के पिता देवेन्द्र द्विवेदी बिजनेस (एनईपी) कन्सल्टेन्ट हैं।

सीएमएस के हेड कम्युनिकेशन्स ऋषि खन्ना ने बताया कि इस प्रतिष्ठित परीक्षा में चयनित सीएमएस के मेधावी छात्रों ने अपनी अभूतपूर्व सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं शिक्षकों के अलावा सीएमएस के शान्तिपूर्व व ईश्वरीय एकता से ओतप्रोत शैक्षिक वातावरण को दिया है।

क्लैट परीक्षा में सीएमएस से चयनित 51 छात्रों में शान्तनु द्विवेदी, आदित्य सेठ, अलीशा पाण्डेय, देवांश मोहन श्रीवास्तव, तनीषा मिश्रा, त्वेषा गर्ग, विशाल मित्तल, अभिनव रघुवंशी, प्रांजल मिश्रा, समर्थ द्विवेदी, अचिंत्य मिश्रा, अद्वितीय सिन्हा, देवार्चित सिंह, पद्मजा लोहानी, सृष्टि सिंह, आन्या पांडे, मौलिक श्रीवास्तव, तृषा सिंह, सारिका भट्ट, निर्मित राजपूत, वैष्णवी, परिणिता तिवारी, सैयद मोहम्मद फ़तेउल्लाह, भव्य भटनागर, अर्शिता श्रीवास्तव, तरू बाजपेयी, भव्या त्रिवेदी, तान्या श्रीवास्तव, अंशिका श्रीवास्तव, रिद्धिमा चौधरी, पार्थ देव सिंह, समृद्धि गुप्ता, ध्रुवी जैन, अनुष्का सिंह, अर्तिका सिंह, आन्या कौल, पलक पटेल, अनन्या मिश्रा, शिवांक सरोज, अनन्या त्रिपाठी, शिवांशी वर्मा, रिद्धिमा घोषाल, शैली सिंह, शिखर पांडे, रिया कपूर, सोमिल कुमार सिंह, हार्दिक कृपलानी, अभिनव राठौर, वैष्णवी तिवारी, श्रेया सिंह एवं नित्या शर्मा शामिल हैं।

क्लैट में चयन के उपरान्त सीएमएस के ये मेधावी छात्र बंगलुरु, कोलकाता, नई दिल्ली, लखनऊ, जोधपुर और पटियाला समेत देश भर के राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों में अण्डर-ग्रेजुएट लॉॉकोर्स में दाखिला ले सकेंगे एवं कानून स्नातक की डिग्री प्राप्त कर सकेंगे।

About Samar Saleel

Check Also

दीपिका, सैफ और डायना नहीं, कॉकटेल 2 में नए कलाकारों के साथ होगी वापसी? इस नई जोड़ी ने लिया जगह

साल 2012 में रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म ‘कॉकटेल’ ने दीपिका पादुकोण के करियर की दिशा ...