Breaking News

जेहि चरणन चरण पादुका, भरत लियो लव लाई। सोई चरण केवट धोये लीने, तब हरि भव चढ़ाई।।

जेहि चरणन चरण पादुका, भरत लियो लव लाई। सोई चरण केवट धोये लीने, तब हरि भव चढ़ाई।।

अयोध्या। राम नगरी के 43वें रामायण मेला में तृतीय दिवस के कार्यक्रम में अवध आदर्श रामलीला समिति रामलीला मंडल के द्वारा राम विवाह का मंचन किया गया।

‘लोकसभा में राहुल गांधी से पूछूंगा’, अमेरिका के ‘डीप स्टेट’ को लेकर आरोपों पर बोले निशिकांत दुबे

जेहि चरणन चरण पादुका, भरत लियो लव लाई। सोई चरण केवट धोये लीने, तब हरि भव चढ़ाई।।

महाराजा विक्रमादित्य शोध संस्थान मध्य प्रदेश के सहयोग से रामायण मेला में हो रहे समस्त दिवस के प्रवचन सत्र में जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी राम दिनेशाचार्य महाराज ने राम विवाह के प्रसंग के साथ सनातन प्रक्रिया को निरंतर बनाए रखने की बात कही।

‘शिवसेना-यूबीटी ने हिंदुत्व नहीं छोड़ा’, आदित्य ठाकरे ने अखिलेश की सपा को बताया BJP की बी टीम

राम कृष्ण दासने राम विवाह के प्रसंग को उजागर किया अन्य प्रवचन कर्ता में राम बालक दास, महंत वीरेंद्र कुमार दास, महामंडलेश्वर आशुतोष दास, चंद्रभान दासआदि ने राम के आदर्शों को बताया, मंच का संचालन समिति के महामंत्री कमलेश सिंह ने किया। रामायण मेला समिति के नागा राम लखन दास, नंद कुमार, मिश्रा पेड़ा महराज, आशीष मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

अखबारों और लेखकों की हालत चिंताजनक!

जेहि चरणन चरण पादुका, भरत लियो लव लाई। सोई चरण केवट धोये लीने, तब हरि भव चढ़ाई।।

रामायण मेला के सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ एसपी सिटी अयोध्या मधुबन कुमार सिंह, अयोध्या सदर योगेंद्र कुमार एवं सीओ अयोध्या आशुतोष तिवारी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में राजीव रंजन का पखावज वादन गणेश वंदना पर किया गया।

बैन ड्रग्स के लिए युवाओं में बढ़ती तलब

अम्बेडकरनगर से आई जाह्नवी पांडेय ने राम सिया राम आदि भजन प्रस्तुत किया. तृतीय दिवस के समापन कार्यक्रम में यामिनी पांडे जी द्वारा जेहि चरणन में चरण पादुका। भरत लियो लव लाई। सोई चरण केवट धोये लीने। तब हरि भव चढ़ाई। आदि अनेक सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी गई।इस मौके पर समिति के सुरेंद्र सिंह नीतू श्री निवास पोद्दार, सम सिंह आदि उपस्थित रहे।

जेहि चरणन चरण पादुका, भरत लियो लव लाई। सोई चरण केवट धोये लीने, तब हरि भव चढ़ाई।।

रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह

About Samar Saleel

Check Also

अमेरिका ने पाकिस्तान को दिया बड़ा झटका, मिसाइल कार्यक्रम पर लगाया कड़ा प्रतिबंध

Pakistan Ballistic Missile Program: अमेरिका ने पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम को बड़ा झटका दिया ...