नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने 2018 के इंस्टाग्राम रिच लिस्ट (समृद्ध सूची) में खिलाड़ियों में नौवां और ओवरऑल सूची में 19वां स्थान हासिल किया है। उन्होंने इसमें अमेरिकी बास्केटबॉल स्टीफन करी और पेशेवर मुक्केबाज फ्लॉयड मेवेदर जैसे खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया है। खिलाड़ियों की इस सूची में दिग्गज फुटबॉलर पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो सबसे ऊपर हैं, जबकि ब्राजीली फुटबॉलर नेमार दूसरे नंबर पर हैं। अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी तीसरे स्थान पर हैं।
इंस्टाग्राम के मुताबिक विराट कोहली
इंस्टाग्राम के मुताबिक, विराट कोहली जिनके इंस्टाग्राम पर 23.2 मिलियन फॉलोअर्स (2,32,12,898) हैं, अपने एक प्रायोजित इंस्टाग्राम पोस्ट से 120,000 अमेरिकी डॉलर ( लगभग 83 लाख रुपए) कमाते हैं। 33 साल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो, जिनके 136 मिलियन फॉलोअर्स (13,69, 87,166) हैं, अपने एक प्रायोजित इस्टाग्राम पोस्ट से सर्वाधिक 750,000 अमेरिकी डॉलर (लगभग 5.16 करोड़ रुपए) कमाते हैं। अलग-अलग कंपनियां इन सितारों को इंस्टाग्राम पर अपने उत्पादों का प्रचार करने के लिए पैसे देती हैं।
ये भी पढ़ें :-अब नए किरदार में दिखेंगे पद्मावत के Gora Singh
ये भी पढ़ें :-अब उत्तरप्रदेश में BJP को घेरेगी शिवसेना !