Breaking News

शोले फिल्म के निर्देशक रमेश सिप्पी की आने वाली है ये फिल्म, ब्रज के 30 कलाकारों को मिलेगा मौका

मथुरा:  अभिनेत्री और सांसद हेमामालिनी तथा मशहूर फिल्म निर्माता रमेश सिप्पी ने वृंदावन के गीता शोध संस्थान में बृहस्पतिवार को अपनी आगामी फिल्म के लिए कलाकारों का ऑडिशन लिया। इस ऑडिशन में मथुरा, वृंदावन, आगरा, अलीगढ़, सहारनपुर और मुंबई से आए कई कलाकारों ने भाग लिया। ब्रज के 30 कलाकारों को मौका मिलेगा।

सांसद हेमामालिनी ने कहा कि उनकी अगली फिल्म में कम से कम 30 स्थानीय कलाकारों को शामिल किया जाएगा। वहीं, रमेश सिप्पी ने बताया कि ब्रज की ऐतिहासिक और प्राकृतिक सुंदरता को फिल्म में बखूबी दर्शाया जाएगा। फिल्म के दृश्य मथुरा, वृंदावन और आसपास के रमणीय स्थलों पर फिल्माए जाएंगे।

हेमा मालिनी और रमेश सिप्पी की टीम ने स्थानीय प्रतिभाओं को परखते हुए अभिनय से जुड़ी उनकी क्षमताओं का आकलन किया। इस दौरान फिल्म निर्देशक उत्कर्ष जाधव और लेखक अभिषेक कुमार ने भी कलाकारों से संवाद बुलवाए।

रमेश सिप्पी की टीम ने वृंदावन प्रवास के दौरान मथुरा, वृंदावन और अन्य स्थलों का निरीक्षण किया। फिल्म के लिए दो मकान, एक क्रिकेट फील्ड और यमुना को देखा। डॉ. सीपी सिकरवार ने बताया कि रमेश सिप्पी की टीम भविष्य में दोबारा मथुरा-वृंदावन आएगी और स्थानीय कलाकारों को अधिक से अधिक अवसर देने का प्रयास किया जाएगा।

About News Desk (P)

Check Also

Balidan Diwas पर शहीद Chandrashekhar Azad को किया नमन

कसया/कुशीनगर,(मुन्ना राय)। स्वतंत्रता संग्राम के महानायक शहीद चंद्रशेखर आजाद (Chandrashekhar Azad) के बलिदान दिवस पर ...