Breaking News

KMCLU में MS Excel Workshop का आयोजन, वक्ताओं ने दिया Skill knowledge के व्यावहारिक अनुप्रयोगों पर जोर

लखनऊ। ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्व विद्यालय (KMCLU) के Business Administration Department और Training and Planning Cell के संयुक्त तत्वाधान में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो जेपी पांडेय के मार्गदर्शन में 28 फरवरी और 1 मार्च 2025 को KMCLU के Computer Lab में ‘शैक्षणिक और प्रशासनिक उत्कृष्टता के लिए MS Excel में महारत’ विषयक दो दिवसीय Workshop का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों, संकाय सदस्यों और प्रशासनिक कर्मचारियों का उत्साहपूर्वक एवं भागीदारी रही।

 

कार्यशाला का उद्देश्य प्रतिभागियों को शैक्षणिक और प्रशासनिक कार्यों को संभालने में उनकी दक्षता बढ़ाने के लिए उन्नत एमएस एक्सेल कौशल से लैस करना था। कार्यशाला में डेटा-संचालित निर्णय लेने पर बढ़ती निर्भरता और एक्सेल के व्यावहारिक अनुप्रयोगों पर ध्यान केंद्रित किया गया, जिसमें डेटा विश्लेषण, विज़ुअलाइज़ेशन, पिवट टेबल, उन्नत सूत्र और स्वचालन तकनीकें शामिल रही।

तकनीकी सत्र पुणे स्थित वित्तीय विश्लेषक विनय कुमार चौबे के नेतृत्व में हुआ। विनय कुमार चौबे ने उपस्थित लोगों को व्यवहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया। वाणिज्य संकाय के डीन प्रो सैयद हैदर अली ने कहा कि यह कार्यशाला सैद्धांतिक ज्ञान और व्यावहारिक अनुप्रयोग के बीच की खाई को पाटने के लिए डिज़ाइन की गई है।

 

प्रो अली ने बताया कि एमएस एक्सेल आज की पेशेवर दुनिया में एक कुशलता है। कार्यशाला से प्राप्त कौशल न केवल शैक्षणिक और प्रशासनिक उत्पादकता को बढ़ाएंगे, बल्कि हमारे छात्रों की रोजगार क्षमता में भी सुधार करेंगे। हम भविष्य में इस तरह की कौशल-निर्माण पहल को आयोजित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Lucknow University: National Science Day पर Lecture Organized

प्रतिभागियों ने कार्यशाला की प्रासंगिकता और प्रशिक्षण सत्रों की स्पष्टता को उजागर करते हुए इसकी सराहना व्यक्त की। एक प्रतिभागी ने कहा, ‘यह कार्यशाला अविश्वसनीय रूप से अंतर्दृष्टिपूर्ण थी। मैंने ऐसी तकनीकें सीखीं जो मेरे काम के घंटों को बचाएंगी और डेटा को अधिक प्रभावी ढंग से प्रस्तुत करने में मेरी मदद करेंगी।’

बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन विभाग और प्रशिक्षण एवं नियोजन प्रकोष्ठ ने बताया कि कौशल विकास को बढ़ावा देने और छात्रों और कर्मचारियों को आधुनिक कार्यस्थल की चुनौतियों के लिए तैयार करने के लिए इस तरह की कार्यशालाओं का आयोजन जारी रखने की योजना भाषा विश्वविद्यालय लगातार बना रहा है। कार्यशाला में प्रो मसूद आलम, प्रो सौबान सईद, प्रो एहतेशाम अहमद, प्रो फखरे आलम, प्रो तनवीर ख़दीजा, डॉ तथहीर फातिमा सहित विश्वविद्यालय के सभी शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित रहे।

About reporter

Check Also

कांगो में ‘एम23’ विद्रोही नेताओं की रैली में भीषण विस्फोट, 11 की मौत, 65 घायल

बुकावु (कांगो): पूर्वी कांगो के बुकावु शहर में बृहस्पतिवार को ‘एम23’ विद्रोही समूह के नेताओं की ...