Breaking News

25 करोड़ से आठ घाटों को पक्का करेगा नगर निगम, श्रद्धालुओं की सुविधा का होगा बेहतर विकास

वाराणसी : वाराणसी नगर निगम की ओर से गंगा किनारे आठ घाटों को पक्का कराया जाएगा। इसके लिए 25 करोड़ रुपये का डीपीआर बनाई गई है। इसके तहत गंगा घाटों की समस्याओं को दूर कराया जाएगा। इसके तहत पंच अग्नि अखाड़ा घाट, रानी घाट, प्रह्लाद घाट, नया घाट, तेलियाना घाट, सक्का घाट, लाल घाट, रामघाट का चयन किया गया है।

यहां पर पक्के घाटों की तरह व्यवस्था की जाएगी। बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो। इसके लिए चौका बिछाया जाएगा। जलनिकासी और सीवर की व्यवस्था रहेगी। घाटों पर चेंजिंग रूम आदि का इंतजाम किया जाएगा।

इन घाटों पर मिट्टी की मात्रा अधिक है। कच्ची जमीन होने के कारण यहां अक्सर दिक्कत आती है। इसको बेहतर करने से सभी घाटों की कनेक्टिविटी भी और बेहतर हो जाएगी। यहां पर सारे कार्य पूरे हो जाएंगे तो इसके सुंदरीकरण का कार्य कराया जाएगा। कुछ जगहों पर हाईमास्ट लगाई जाएंगी। यही नहीं इन घाटों पर किसी प्रकार के कार्यक्रम भी हो सकेंगे।

श्रद्धालुओं का दबाव बढ़ने पर इन घाटों पर स्नान के लिए भेजा जा सकेगा। इसके अलावा बैठने और विश्राम के लिए कुछ बेंच का भी इंतजाम किया जाएगा। मेयर अशोक कुमार तिवारी ने इसके लिए नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।

About News Desk (P)

Check Also

Balidan Diwas पर शहीद Chandrashekhar Azad को किया नमन

कसया/कुशीनगर,(मुन्ना राय)। स्वतंत्रता संग्राम के महानायक शहीद चंद्रशेखर आजाद (Chandrashekhar Azad) के बलिदान दिवस पर ...