Breaking News

जल्द ही नगर के वेंडिंग ज़ोन की व्यवस्था में होगा बड़ा सुधार, महापौर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई वेंडिंग संबंधी बैठक

लखनऊ। आज दिनांक 11 अक्टूबर को बालाकदर स्थित कैम्प कार्यलय पर महापौर सुषमा खर्कवाल की अध्यक्षता में नगर आयुक्त एवं समस्त अपर नगर आयुक्त सहित सभी जोनल अधिकारियों के साथ वेंडिंग ज़ोन के दृष्टिगत एक अहम बैठक आहूत की गई और आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए।जिससे कि नगर में वेंडिंग ज़ोन एवं वेंडर्स की व्यवस्था को और अधिक बेहतर बनाया जा सके।

जल्द ही नगर के वेंडिंग ज़ोन की व्यवस्था में होगा बड़ा सुधार, महापौर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई वेंडिंग संबंधी बैठक

महापौर ने आदेशित किया कि, नगर निगम लखनऊ क्षेत्रान्तर्गत सभी वेण्डिंग जोनों का सर्वे कराया जाए। समस्त फ्लाईओवर का निरीक्षण कराकर सुनिश्चित कर लिया जाये कि किस-किस फ्लाईओवर के नीचे वेण्डिंग जोन बनाया जा सकता है तथा कहां पर गेमिंग जोन बनाया जा सकता है हर जोनों में कम से कम 1 मॉडल वेण्डिंग जोन अवश्य बनाया जाए, जिसका उद्घाटन किसी गणमान्य व्यक्ति से कराया जाए।

👉कृत्रिम बुद्धिमता शिक्षा में एक वरदान या अभिशाप

उस मॉडल वेण्डिंग जोन में आवश्यक जन सुविधायें जैसे- शौचालय, पानी, पार्किंग, डस्टबिन आदि की व्यवस्था कराई जाए। जिन वार्डो में वेण्डिंग जोन बनाया जाये उस वार्ड के पार्षद से विचार-विमर्श कर लिया जाए। एक वेण्डिंग सर्वे सॉफ्टवेयर बनाया जाये जिसमें वेण्डर का आधार कार्ड, मोबाइल नम्बर, पता एवं वेण्डिंग जोन आदि अंकित किया जाए।

जल्द ही नगर के वेंडिंग ज़ोन की व्यवस्था में होगा बड़ा सुधार, महापौर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई वेंडिंग संबंधी बैठक

जिस पर अपना वेण्डिंग शुल्क जमा कर सके समस्त नगर निगम, परिक्षेत्र में बैंक एवं मॉल के सामने यदि पार्किंग हो रही हो तो आधारभूत संरचना बनाकर पार्किंग की व्यवस्था कराई जाए। उक्त बैठक में नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह, समस्त अपर नगर आयुक्त, सभी जोनल अधिकारी, सभी नगर अभियंता, कर अधीक्षक एवं पूर्व पार्षद राम कृष्ण यादव उपस्थित रहे।

About Samar Saleel

Check Also

कैम्पा कोला का नया कैंपेन लॉन्च, कोका कोला और पेप्सी को मिलेगी कड़ी टक्कर

• गर्मियों में कोक और पेप्सी को टक्कर देनें को तैयार है रिलायंस का कैम्पा ...