Breaking News

Shooting चैम्पियनशिप : अंकुर ने दिलाया गोल्ड

भारतीय निशानेबाज अंकुर मित्तल ने  Shooting आईएसएसएफ विश्व चैम्पियनशिप की डबल ट्रैप स्पर्धा में स्वर्ण पदक हासिल कर करियर की सबसे बड़ी जीत दर्ज की। टूर्नामेंट में भारतीय निशानेबाजों का शानदार प्रदर्शन जारी है। विश्व कप में कई पदक हासिल करने वाले 26 साल के इस निशानेबाज ने 150 में 140 सटीक निशाने लगाये जिसके बाद स्वर्ण पदक के लिए शूटऑफ में उनका सामना चीन के यियांग यांग और स्लोवाकिया के हुबर्ट आंद्रेजेज से हुआ। शूटऑफ में मित्तल ने चीनी निशानेबाज को 4-3 से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। आंद्रेजेज को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।

Shooting चैम्पियनशिप स्पर्धा में

शूटिंग Shooting चैम्पियनशिप अंकुर ने इसके साथ ही टीम स्पर्धा में मोहम्मद असाब और शार्दुल विहान के साथ मिलकर कांस्य पदक हासिल किया। तीनों ने मिलकर 409 अंक बनाए जो स्वर्ण पदक जीतने वाली इटली से दो अंक कम है।

चीन ने 410 अंक के साथ रजत पदक हासिल किया। दिन की अन्य स्पर्धाओं में दो भारतीय महिला निशानेबाज बहुत कम अंतर से अपनी अपनी स्पर्धाओं के फाइनल में पहुंचने से चूक गयीं। दस मीटर एयर राइफल में रजत पदक के साथ 2020 ओलंपिक कोटा हासिल करने वाली अंजुम मुदगिल महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन के क्वालीफाइंग दौर में 1170 अंक के साथ नौवें स्थान पर रही।

शीर्ष आठ पर रहने वाली निशानेबाजों ने फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। अंजुम और आठवें स्थान पर रहने वाली स्विट्जरलैंड की नीना क्रिस्टेन का स्कोर बराबर था। लेकिन नीना ने इनर 10 के 66 निशाने लगाये थे जबकि अंजुम के 56 निशाने इनर 10 के थे।

 

About Samar Saleel

Check Also

गुकेश के पास होगा सबसे युवा विश्व चैंपियन बनने का मौका, लिरेन से मिलेगी चुनौती

भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश सोमवार से होने वाले विश्व शतरंज चैंपियनशिप के लिए तैयार हैं ...